भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शमी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं साथी क्रिकेट दोस्त उमेश यादव भी शमी की तस्वीर देखकर दंग रह गए हैं. दरअसल तेज गेंदबाज शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं. शमी की तस्वीर ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. फैन्स जहां शमी की तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं साथी क्रिकेटर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भी अपनी ओर से कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है. शमी के ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर को उमेश ने उनका अबतक का सबसे बेस्ट तस्वीर बताया है. उमेश ने तस्वीर के साथ दिल की इमोजी भी शेयर की है. उमेश के अलावा क्रिकेट फैन्स शमी को ब्लैक एंड व्हाइट में देखकर 'क्लास' कहते हुए भी नजर आ रहे हैं.
CPL 2021 में शामिल हुआ भारत को विश्व कप जीताने वाला खिलाड़ी, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
बता दें कि शमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच 18 जून को साथैम्पटन में खेला जाएगा. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतने वाली टीम टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम करने में सफल हो जाएगी.
One of the best picture shami
— Umesh Kumar (@Umeshnni) May 28, 2021
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टेस्ट में अबतक 180 विकेट चटका चुके हैं. वनडे में शमी के नाम 148 विकेट दर्ज है. बता दें कि अपने पहले ही टेस्ट में शमी ने 9 विकेट चटकाए थे. हाल के समय में शमी भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल रहे हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शमी से काफी उम्मीदें हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
रिटायरमेंट के बाद भी 'बूढ़े शेर' हाशिम अमला का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाए 577 रन- Video
हाल ही में शमी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए तस्वीर शेयर की थी और अपने फैन्स को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील भी की थी. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. भारत पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं