
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें 13 नवंबर से इंदौर में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल की रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. शमी लम्बे समय से चोट के कारण क्रिकेट से बाहर थे. एंकल की सर्जरी के बाद उनकी रिहैब की प्रक्रिया अपेक्षाकृत ज़्यादा समय ले रही थी. उन्होंने पिछले छह महीनों में अधिकांश समय बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिताया है. पहले तो वह अपनी एंकल टेंडन की सर्जरी से रिकवर करने के लिए एनसीए में समय बिताया और फिर एंकल में सूजन और साइड-स्ट्रेन से उबरने के लिए वह एनसीए में थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की शुरुआत से पहले (जो 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी) शमी की फिटनेस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही थी. हालांकि उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. उस टीम के चयन से ठीक पहले शमी ने कहा था कि वह बंगाल के लिए एक-दो रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन अब वह अपनी फ़िटनेस साबित करने के लिए केवल एक ही रेड-बॉल मैच खेल सकते हैं, क्योंकि रणजी ट्रॉफ़ी सीजन को दो हिस्सों में बांटा गया है और सफे़द गेंद के टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सिर्फ एक ही राउंड बाकी है.
वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी पर रिएक्शन दिया है. मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर लिखा,"बैक इन एक्शन. 360 दिन बहुत लंबा समय है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार. अब उसी जुनून और ऊर्जा के साथ घरेलू मंच पर वापसी. आपके अंतहीन प्यार, समर्थन और प्रेरणा के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं."
"Back in Action"
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 12, 2024
360 days is a long long time!! All set for the Ranji Trophy. Now back on the domestic stage with the same passion and energy. Huge thanks to all my fans for your endless love, support, and motivation,– let's make this season memorable!#BackInAction #RanjiTrophy… pic.twitter.com/MyFCg03v9X
मोहम्मद शमी सितंबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज के दौरान वापसी के लिए तैयार थे और उन्हें दलीप ट्रॉफ़ी के लिए भी नामित किया गया था, लेकिन उस बीच उन्हें एक और झटका लगा, जिसकी जानकारी रोहित शर्मा ने भी दी थी. उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी, जो उनके रिकवरी में एक रुकावट का कारण बनी. अब अगर शमी अपनी फ़िटनेस को इस मैच के जरिए साबित करने में सफल हो पाते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के पेस अटैक में उन्हें शामिल कर लिया जाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के रूप में पांच तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं.
मोहम्मद शमी की वापसी पर बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है,"भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफ़ी टीम के लिए एक बड़ी खु़शख़बरी के रूप में स्टार पेसर मोहम्मद शमी बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी के एलीट ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी करेंगे. शमी का बंगाल टीम में शामिल होना न केवल टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा, बल्कि यह पूरे दल के मनोबल को भी बढ़ाएगा, जिसका लक्ष्य रणजी ट्रॉफ़ी के अगले चरण में प्रवेश करना है."
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: विराट कोहली या बाबर आजम नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी20 का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं