
लॉकडाउन भले ही चल रहा हो, लेकिन सभी क्रिकेटरों का टेंपो हाई है! कोई य-ट्यूब चैनल के जरिए किस्से बांट रहा है, तो इंस्टाग्राम के जरिए भी खिलाड़ी अपने प्रशंसकों के जरिए हल्के-फुल्के अंदाज में बाते कर रहे हैं. ऐेसे ही एक निजी एप्प के कार्यक्रम में बातचीत में मोहम्मद कैफ (#MohammadKaif) ने शादीशुदा पतियों को टिप्स देते हुए कहा कि अगर पत्नी अगर अटैक (गुस्सा) करे, तो इसको ठीक बाउंसर की तरह डक कर देना चाहिए. कैफ (#MohammadKaifwithpooja) ने इसके अलावा और भी दिल और पत्नी के बारे में बातें की और जब कैफ ने वाइफ पूजा के बारे में आगे और कहा, तो पत्नी ने भी 'पलटवार' करने में देर नहीं लगाई.
लॉकडाउन के दौर में कैफ लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. और इस बार वह किसी कार्यक्रम में हाल ही में लंबे समय बाद पत्नी पूजा के साथ किसी कार्यक्रम में साथ आए हैं. और जब उन्होंने पत्नी पूजा के गुस्से को लेकर विशेष टिप्पणी की, तो वाइफ की प्रतिक्रिया के बाद कैफ ने तुरंत ही बचाव करते हुए एकदम से ही हथियार डाल दिए.
हालांकि, इसके बाद एक तरह से पूजा ने कैफ की बात को स्वीकार कर ही लिया कि उनके गुस्से को लेकर पति कैफ के विचार पूरी तरह से सही हैं. कुल मिलाकर क्रिकेटरों का यह अंदाज अच्छा है कि उनके चाहने वालों को अपने चहेते खिलाड़ियों के अलग दर्शन भी हो रहे हैं और क्रिकेटरों को भी अपने आपको एक नए पहलू से परिचित कराने का मौका मिल रहा है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं