
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी का बर्थडे 17 जुलाई को था. इस अवसर पर जहां शमी ने अपनी बेटी के लिए एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया औऱ अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. शमी की बेटी अब 6 साल की हो गई है. शमी के द्वारा शेयर की गई वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया. जिससे शमी के फैन्स नाराज हो गई है. फैन्स ने हसीन जहां ने द्वारा शेयर की गई वीडियो पर काफी सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक लिखा कि 'प्लीज इसे भी अपने जैसा मत बनाओ.' इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, बेटा आपके पापा आपको मिस कर रहे हैं, 'अपनी मम्मी को समझाओं कि पापा के पास लौट जाएं." वहीं एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, 'बच्ची को अच्छे संस्कार दीजिए अपने जैसा मत बनाइये'.
Birthday girl pic.twitter.com/9k6Z4EkILS
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 17, 2020
बता दें कि हाल के समय में हसीन जहां काफी सुर्खियों में रही हैं. खासकर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीर को शेयर करके. क्रिकेटर शमी से अलग रहकर अब हसीन जहां (Mohammed Shami's wife) मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक से एक तस्वीर शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले जहां ने शमी के साथ एक बोल्ड तस्वीर शेयर की थी जिससे फैन्स काफी खफा हो गए थे और कमेंट कर अपशब्द भी कह रहे थे.
हालांकि शमी ने अबतक अपने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) के लिए कोई ऐसी बात नहीं पोस्ट की है जिससे जहां को कुछ तकलीफ हो. बता दें कि हसीन ने शमी पर गैर औरत के साथ संबंध रखने और मैच फीक्सिंग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही शमी ने हसीन जहां ने अलग रहने का फैसला किया है. बता दें कि शमी की बेटी अपनी मां के साथ रहती है.

बता दें कि शमी हमेशा अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखते रहते हैं. भारतीय क्रिकेटर ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की पेंटिंग भी बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं