विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2020

बेटी की जन्मदिन पर मोहम्मद शमी की वाइफ Hasin Jahan ने डांस करते हुए Video किया शेयर, लोगों ने कहा, 'अपने जैसा मत बनाओ..'

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी का बर्थडे 17 जुलाई को था. इस अवसर पर जहां शमी ने अपनी बेटी के लिए एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया औऱ अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

बेटी की जन्मदिन पर मोहम्मद शमी की वाइफ Hasin Jahan ने डांस करते हुए Video किया शेयर, लोगों ने कहा, 'अपने जैसा मत बनाओ..'
शमी की वाइफ ने हसीन जहां ने बेटी के साथ शेयर किया वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेटी के जन्मदिन पर हसीन जहां ने शेयर किया डांस करते हुए वीडियो
लोगों ने फिर किया ट्रोल, बोले- इसे अपने जैसा मत बनाओ..
मोहम्मद शमी ने भी शेयर किया भावुक वी़डियो

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी का बर्थडे 17 जुलाई को था. इस अवसर पर जहां शमी ने अपनी बेटी के लिए एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया औऱ अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. शमी की बेटी अब 6 साल की हो गई है. शमी के द्वारा शेयर की गई वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया. जिससे शमी के फैन्स नाराज हो गई है. फैन्स ने हसीन जहां ने द्वारा शेयर की गई वीडियो पर काफी सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक लिखा कि 'प्लीज इसे भी अपने जैसा मत बनाओ.' इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, बेटा आपके पापा आपको मिस कर रहे हैं, 'अपनी मम्मी को समझाओं कि पापा के पास लौट जाएं." वहीं एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, 'बच्ची को अच्छे संस्कार दीजिए अपने जैसा मत बनाइये'.

बता दें कि हाल के समय में हसीन जहां काफी सुर्खियों में रही हैं. खासकर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीर को शेयर करके. क्रिकेटर शमी से अलग रहकर अब हसीन जहां (Mohammed Shami's wife) मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक से एक तस्वीर शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले जहां ने शमी के साथ एक बोल्ड तस्वीर शेयर की थी जिससे फैन्स काफी खफा हो गए थे और कमेंट कर अपशब्द भी कह रहे थे.

Happy birthday my princess

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

हालांकि शमी ने अबतक अपने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) के लिए कोई ऐसी बात नहीं पोस्ट की है जिससे जहां को कुछ तकलीफ हो. बता दें कि हसीन ने शमी पर गैर औरत के साथ संबंध रखने और मैच फीक्सिंग करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही शमी ने हसीन जहां ने अलग रहने का फैसला किया है. बता दें कि शमी की बेटी अपनी मां  के साथ रहती है. 

lqjkvj8o

बता दें कि शमी हमेशा अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखते रहते हैं. भारतीय क्रिकेटर ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की पेंटिंग भी बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: