विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

सेना के खिलाफ बंगाल की ओर से खेल सकता है भारत का यह दिग्गज गेंदबाज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छह अक्तूबर से सेना के खिलाफ होने वाले बंगाल के पहले रणजी ट्राफी मैच में खेल सकते हैं.

सेना के खिलाफ बंगाल की ओर से खेल सकता है भारत का यह दिग्गज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छह अक्तूबर से सेना के खिलाफ होने वाले बंगाल के पहले रणजी ट्राफी मैच में खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के सदस्य शमी को तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, जिसने उनके अपनी राज्य की टीम की ओर से खेलने का रास्ता साफ किया.

यह भी पढ़ें: जानिए, क्रिकेटर इरफान पठान ने बेटे का नाम रखने को लेकर मिलीं सलाह के बीच क्यों लिखा, 'चिंता दूसरों की, चिता अपनी...'

विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में चुना गया है. शमी को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है. रिद्धिमान साहा के टीम में होने के कारण बंगाल को अब बैकअप विकेटकीपर की जरूरत नहीं है.

VIDEO: नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर नंबर वन बनी टीम इंडिया
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यह सीरीज 4-1 से जीती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: