विज्ञापन

Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, टूट गया सरफराज अहमद का रिकॉर्ड

Mohammad Rizwan Becomes Fastest Pakistani Wicket Keeper to 2000 Test Cricket Runs: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं.

Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, टूट गया सरफराज अहमद का रिकॉर्ड
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Becomes Fastest Pakistani Wicket Keeper to 2000 Test Runs: मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं. 32 वर्षीय रिजवान ने रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया है. 

57 टेस्ट पारियों के बाद रिजवान को मिली यह खास उपलब्धि 

मोहम्मद रिजवान ने अपनी 57वीं टेस्ट पारी में इस खास उपलब्धि को हासिल की है. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड सरफराज अहमद के नाम दर्ज था. जिन्होंने 59 पारियों में 2000 के आंकड़े को छुआ था. हालांकि, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 25 रन बनाते हुए रिजवान ने इस खास रिकॉर्ड को अब आपने नाम कर लिया है. 

रावलपिंडी में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए रिजवान 

रावलपिंडी टेस्ट में मोहम्मद रिजवान से पाकिस्तानी टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए हैं. 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन 25 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 46 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का देखने को मिला. 

गैरजिम्मेदाराना शॉट पर आउट हुए रिजवान 

मैच के दौरान वह रेहान अहमद की एक शॉर्ट पिच गेंद पर गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए. जिसके बाद लोग उनकी बल्लेबाजी शैली पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं. 

मैच के दौरान रेहान अहमद ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. पटकी हुई गेंद पर रिजवान ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया था. इस दौरान देखा गया कि वह गेंद की लाइन से बिल्कुल दूर थे. 

यह भी पढ़ें- Mitchell Santner: मिचेल सैंटनर ने पुणे में मचाया ऐसा गदर कि रच दिया इतिहास, भारत को मिला नया सिरदर्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs NZ 2nd Test: "ये भारतीय खिलाड़ी..." टीम इंडिया के सरेंडर करने पर भड़का पूर्व दिग्गज, रोहित एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान
Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, टूट गया सरफराज अहमद का रिकॉर्ड
IND vs AUS: "Whatever he says will..." Former Australia Test captain Tim Paine Big Reaction on David Warner offer
Next Article
IND vs AUS: "उन्होंने करार किया है..." पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डेविड वार्नर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com