मो. कैफ वनडे मैचों में टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिला चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की जीत को अच्छी शुरुआत बताया है. वनडे में टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिला चुके कैफ ने इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान की खासतौर पर सराहना की है. टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में 26 रन से जीत हासिल की. इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के बाद कैफ ने ट्वीट किया, 'वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन शुरुआत. हार्दिक पंड्या बेहतरीन थे लेकिन धोनी के तो कहने ही क्या. जो सचिन तेंदुलकर ने धोनी के लिए किया, अब धोनी वह विराट कोहली के लिए कर रहे हैं. '
यह भी पढ़ें : मो. कैफ ने इसलिए दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को धन्यवाद....
हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी की प्रशंसा करते हुए कैफ ने लिखा, 'तीन महीने में लगातार तीसरी बार पंड्या ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. स्पिन गेंदबाजों का मनोबल तोड़ने की विलक्षण क्षमता.'
वीडियो: कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में पूरे किए 15 हजार रन
गौरतलब है कि इस मैच में हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रन की धुआंधार पारी खेले. बाद में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को भी पेवेलियन लौटाया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 79 रन और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट का भी भारत की जीत में अहम योगदान रहा.
Without a boundary for 65 balls , he reached 40 and finishes with 79 of 88.Amazing calmness and a 100th international half century @msdhoni
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 17, 2017
Good beginning for India to the one day series. Pandya was brilliant but just love Dhoni, what Sachin did for Dhoni,Dhoni is doing for Virat
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 17, 2017
एक अन्य ट्वीट में कैफ ने धोनी की स्कोरिंग स्किल की प्रशंसा की. कैफ ने लिखा, 'कोई भी बाउंड्री लगाए बिना धोनी 65 गेंदों पर 40 रन तक पहुंचे. उन्होंने 88 गेंदों पर 79 रन बनाए.गजब का धैर्य और 100वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक. '3 times in 3 months, 3 successive sixes by Pandya !
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 17, 2017
Rare ability to completely demorailze spinners.#INDvAUS
यह भी पढ़ें : मो. कैफ ने इसलिए दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को धन्यवाद....
हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी की प्रशंसा करते हुए कैफ ने लिखा, 'तीन महीने में लगातार तीसरी बार पंड्या ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. स्पिन गेंदबाजों का मनोबल तोड़ने की विलक्षण क्षमता.'
वीडियो: कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में पूरे किए 15 हजार रन
गौरतलब है कि इस मैच में हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रन की धुआंधार पारी खेले. बाद में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को भी पेवेलियन लौटाया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 79 रन और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट का भी भारत की जीत में अहम योगदान रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं