विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2017

INDvsAUS: क्रिकेटर मो. कैफ ने इस मामले में की एमएस धोनी की सचिन तेंदुलकर से तुलना

क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की जीत को अच्‍छी शुरुआत बताया है. वनडे में टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिला चुके कैफ ने इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान की खासतौर पर सराहना की है.

INDvsAUS: क्रिकेटर मो. कैफ ने इस मामले में की एमएस धोनी की सचिन तेंदुलकर से तुलना
मो. कैफ वनडे मैचों में टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिला चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की जीत को अच्‍छी शुरुआत बताया है. वनडे में टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिला चुके कैफ ने इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के योगदान की खासतौर पर सराहना की है. टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में 26 रन से जीत हासिल की. इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के बाद कैफ ने ट्वीट किया, 'वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन शुरुआत. हार्दिक पंड्या बेहतरीन थे लेकिन धोनी के तो कहने ही क्‍या. जो सचिन तेंदुलकर ने धोनी के लिए किया, अब धोनी वह विराट कोहली के लिए कर रहे हैं. '

एक अन्‍य ट्वीट में कैफ ने धोनी की स्‍कोरिंग स्किल की प्रशंसा की. कैफ ने लिखा, 'कोई भी बाउंड्री लगाए बिना धोनी 65 गेंदों पर 40 रन तक पहुंचे. उन्‍होंने 88 गेंदों पर 79 रन बनाए.गजब का धैर्य और 100वां अंतरराष्‍ट्रीय अर्धशतक. '

यह भी पढ़ें : मो. कैफ ने इसलिए दिया ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को धन्‍यवाद....

हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी की प्रशंसा करते हुए कैफ ने लिखा, 'तीन महीने में लगातार तीसरी बार पंड्या ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्‍के लगाए. स्पिन गेंदबाजों का मनोबल तोड़ने की विलक्षण क्षमता.'

वीडियो: कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में पूरे किए 15 हजार रन
गौरतलब है कि इस मैच में हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन किया. उन्‍होंने पहले बल्‍लेबाजी में हाथ दिखाते हुए पांच चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 83 रन की धुआंधार पारी खेले. बाद में ऑस्‍ट्रेलिया के दो बल्‍लेबाजों को भी पेवेलियन लौटाया. कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के 79 रन और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट का भी भारत की जीत में अहम योगदान रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com