
अपने पहले वनडे में धोनी जब रन आउट हुए तो कैफ दूसरे छोर पर थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म पर टीवी पर मैच देख रहे दोस्त ने कहा "कैफ़ का ग़लती था"
कैफ ने कहा, धोनी को सबसे पहले देवधर ट्रॉफी में देखा था
'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को शानदार फिल्म बताया
फ़िल्म में धोनी जब वनडे क्रिकेट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ मैदान पर उतरते हैं तो दूसरे छोर पर कैफ़ बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं. धोनी पहली ही गेंद पर रन लेने की कोशिश करते हैं मगर बिना खाता खोले ही रनआउट हो जाते हैं. इस पर टीवी पर मैच देख रहे उनके एक दोस्त कहते हैं "कैफ़ का ग़लती था" मो. कैफ़ ने ट्वीट पर सफ़ाई देते हुए कहा कि " नहीं भाई, मेरी कोई ग़लती नहीं थी."
कैफ़ ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा है कि " मैंने पहली बार एमएस धोनी को देवधर ट्रॉफ़ी में देखा था. मैं सेंट्रल ज़ोन का कप्तान था, और धोनी ने ईस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ 84 रन मारे और हम मैच हार गए." धोनी की फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए कैफ़ ने कहा कि ये एक शानदार फ़िल्म है और बताती है कि युवाओं को हमेशा अपने सपने पूरे करनी की हर कोशिश करनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेन्द्र सिंह धोनी, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, क्रिकेट फैंस, मोहम्मद कैफ, Mahendra Singh Dhoni, Dhoni The Untold Story, Cricket Fans, Mohammad Kaif