डायना एडुलजी की दो-टूक, मिताली से जुड़े विवाद में खुद को शामिल नहीं करेगी COA
Mithali Raj in a letter to BCCI: To him(coach Ramesh Powar) I didn't exist in the team. If I was around he would immediately move away from the scene, if I looked to wish him he would deliberately start looking in other direction. https://t.co/bjMZ25dwd6
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Mithali Raj in a letter to BCCI: My issues with the coach(Ramesh Powar) started immediately as we landed in the West Indies. At first there were small signs that his behaviour towards me was unfair and discriminatory but I did not bother much about it. (file pic) pic.twitter.com/nNOEuDrVKM
— ANI (@ANI) November 27, 2018
For the first time in a 20 year long career, I felt deflated, depressed and let down. I am forced to think if my services to my country are of any value to a few people in power who are out to destroy me and break my confidence: Mithali Raj in a letter to BCCI
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Her(COA member Diana Edulji) brazen support in the press with regard to the decision of my benching in the semifinal of the T20 World Cup has left me deeply distressed, more because she knows the real facts having spoken to me: Mithali Raj in a letter to BCCI https://t.co/rKfx4xPApx
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Always reposed faith in Diana Edulji and have always respected her and her position as a member of COA, Never did I think she will use her position against me, more after hearing what I had to go through in Caribbean as I had spoken to her about it:Mithali Raj to BCCI (file pic) pic.twitter.com/zJMGvys8mR
— ANI (@ANI) November 27, 2018
35 वर्ष की मिताली (Mithali Raj) ने ग्रुप चरण में दो अर्धशतक जमाये थे. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) सीईओ राहुल जोहरी और क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम को लिखे पत्र में कहा ,‘मेरे 20 बरस के लंबे करियर में पहली बार मैने अपमानित महसूस किया. मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि देश के लिये मेरी सेवाओं की अहमियत सत्ता में मौजूद कुछ लोगों के लिये है भी या नहीं या वे मेरा आत्मविश्वास खत्म करना चाहते हैं.'उन्होंने कहा,‘मैं टी20 कप्तान हरमनप्रीत के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन मुझे बाहर रखने के कोच के फैसले पर उसके समर्थन से मुझे दुख हुआ.' मिताली ने कहा,‘मैं देश के लिये वर्ल्डकप जीतना चाहती थी. मुझे दुख है कि हमने सुनहरा मौका गंवा दिया.'
वीडियो: महिला क्रिकेटर मिताली राज से खास बातचीत मिताली (Mithali Raj) ने भारत की पूर्व कप्तान एडुलजी को आड़े हाथों लिया जिन्होंने उसे बाहर रखने के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने कहा,‘मैंने हमेशा डायना एडुलजी पर भरोसा जताया ओर उनका सम्मान किया. मैंने कभी यह नहीं सोचा कि वह मेरे खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करेगी. खासकर तब जबकि वेस्टइंडीज में जो कुछ मेरे साथ हुआ, मैं उन्हें बता चुकी थी.'उन्होंने कहा,‘मुझे सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले को उनके समर्थन से मैं काफी दुखी हूं क्योंकि उन्हें तो असलियत पता थी.' कोच रमेश पोवार के बारे में उसने कहा कि ऐसी कई घटनायें हुई जब उन्होंने (मिताली ने )अपमानित महसूस किया. उन्होंने कहा ,‘यदि मैं कहीं आसपास बैठी हूं तो वह निकल जाते थे या दूसरों को नेट पर बल्लेबाजी करते समय देखते थे लेकिन मैं बल्लेबाजी कर रही हूं तो नहीं रुकते थे. मैं उनसे बात करने जाती तो फोन देखने लगते या चले जाते.'मिताली ने कहा ,‘यह काफी अपमानजनक था और सभी को दिख रहा था कि मुझे अपमानित किया जा रहा है. इसके बावजूद मैने अपना आपा नहीं खोया.' (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं