
Mitchell Santner Statement After Victory Against South Africa: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार (पांच मार्च) को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम 50 रन के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. अहम मुकाबले में अफ्रीकी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'फाइनल मुकाबले में पहुंचना एक शानदार एहसास है. सेमीफाइनल में हमें एक अच्छी टीम से टक्कर मिली. भारत के खिलाफ हम खेल चुके हैं और फिर से उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं.'
मैच के दौरान शीर्ष क्रम में रचिन रवींद्र (108) और केन विलियमसन (102) जबर्दस्त लय में नजर आए. दोनों ही बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. सैंटनर ने इन दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, 'रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के साथ हमने शुरूआती पलों में जिस तरह से मंच तैयार किया और फिर डेथ ओवरों में विस्फोटक खेल दिखाया. वह शानदार था. फिनिशर्स ने अपना बखूबी काम किया.'
Clinical New Zealand punch in their 🎟️ to the #ChampionsTrophy 2025 final 🤩🇳🇿#SAvNZ ✍️: https://t.co/hC03MeIiDY pic.twitter.com/WnclpKL0ZS
— ICC (@ICC) March 5, 2025
कीवी कप्तान ने उम्दा गेंदबाजी करने वाले अपने गेंदबाजों की भी खूब सराहना की. सैंटनर ने कहा, 'मुकाबले में गेंदबाजों की तरफ से लगातार विकेट प्राप्त करते रहना काफी महत्वपूर्ण था. एक समूह के रूप में हम जो प्लान बनाते हैं. वह यह है कि विपक्षी टीम को हमेशा दवाब में रखना है, लेकिन फिर भी विकेट लेना है. मैच के दौरान व्यक्तिगत रूप से तीन विकेट हासिल करना काफी सुखद रहा.'
यह भी पढ़ें- 'उन्हें रोकना...', कहां हुई दक्षिण अफ्रीका से चूक? हार के बाद कैप्टन टेम्बा बावुमा ने दिया सटीक जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं