मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा है कि उन्हें भारत में गेंदबाजी करना बेहद पसंद है।
अपनी नपी-तुली गेंदबाजी, अनुभव और मौजूदा फार्म के लिहाज से जॉनसन भारत दौरे पर आने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य होंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 22 फरवरी से 26 मार्च के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
भारत में टेस्ट मैच एसजी गेंदों से खेले जाते हैं और जॉनसन को एसजी गेंदों से गेंदबाजी करना पसंद है।
जॉनसन ने कहा, मुझे एसजी गेंदों से गेंदबाजी पसंद है। सीम पर यह थोड़ी पतली है, लेकिन इसके बावजूद मुझे यह काफी पसंद है। मैंने सीखा है कि भारत में गेंद स्विंग नहीं करती, ऐसे में सीम की मदद से विकेट लेने का प्रयास करना बेहतर होता है। भारत में रिवर्स स्विंग काफी प्रभावी होती है और आसानी से हाथ में समा जाने के कारण एससी गेंद से रिवर्स स्विंग कराना आसान भी होता है।
मिशेल काफी कारगर गेंदबाज होने के अलावा उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। 31 साल के जॉनसन टेस्ट मैचों में सात अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। 50 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1403 रन और 205 विकेट दर्ज हैं।
अपनी नपी-तुली गेंदबाजी, अनुभव और मौजूदा फार्म के लिहाज से जॉनसन भारत दौरे पर आने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य होंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 22 फरवरी से 26 मार्च के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
भारत में टेस्ट मैच एसजी गेंदों से खेले जाते हैं और जॉनसन को एसजी गेंदों से गेंदबाजी करना पसंद है।
जॉनसन ने कहा, मुझे एसजी गेंदों से गेंदबाजी पसंद है। सीम पर यह थोड़ी पतली है, लेकिन इसके बावजूद मुझे यह काफी पसंद है। मैंने सीखा है कि भारत में गेंद स्विंग नहीं करती, ऐसे में सीम की मदद से विकेट लेने का प्रयास करना बेहतर होता है। भारत में रिवर्स स्विंग काफी प्रभावी होती है और आसानी से हाथ में समा जाने के कारण एससी गेंद से रिवर्स स्विंग कराना आसान भी होता है।
मिशेल काफी कारगर गेंदबाज होने के अलावा उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। 31 साल के जॉनसन टेस्ट मैचों में सात अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। 50 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1403 रन और 205 विकेट दर्ज हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं