यह ख़बर 09 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वाटमोर ने टीम में सकारात्मक बदलाव लाया : मिसबाह

खास बातें

  • मिसबाह ने भारत से शृंखला जीतकर लौटने के बाद कहा, मुझे लगता है कि डेव ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमारे रवैये में बदलाव लाया।
कराची:

पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह-उल-हक का मानना है कि कोच डेव वाटमोर ने खिलाड़ियों के रवैये में सकारात्मक बदलाव लाया।

मिसबाह ने भारत से शृंखला जीतकर लौटने के बाद कहा, मुझे लगता है कि डेव ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमारे रवैये में बदलाव लाया। वह हमेशा कप्तान और खिलाड़ियों का साथ देते हैं। पाकिस्तानी वन-डे और टेस्ट टीम के कप्तान का मानना है कि कोच का आकलन उसके प्रदर्शन से होना चाहिए, राष्ट्रीयता से नहीं।

उन्होंने कहा, कोच का आकलन उसके काम के आधार पर होना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस देश से है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वाटमोर को मार्च में पाकिस्तानी टीम के साथ एक साल पूरा हो जाएगा। मिसबाह ने कहा कि भारत दौरा टीम खासकर युवाओं के लिए सीखने वाला रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, भारत में खेलने का मतलब दबाव का सामना करना है। मुझे लगता है कि हमने एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। वाटमोर ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया हालांकि पहली बार वह भारत पाक शृंखला का हिस्सा थे।