विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2013

टेस्ट सीरीज की हार के बाद आर्थर ने ट्विटर अकाउंट किया बंद

आर्थर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘शुक्रिया ट्विटर। खूब मजा आया लेकिन अब मैं अपना अकाउंट बंद कर रहा हूं। सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।’’ ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह कदम टीम के बॉर्डर-वस्कर ट्रॉफी गंवाने के एक दिन बाद उठाया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने मंगलवार को अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया। भारत दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेटप्रेमियों की ओर से उस पर लगातार आलोचना भरे ट्वीट आ रहे थे।

आर्थर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘शुक्रिया ट्विटर। खूब मजा आया लेकिन अब मैं अपना अकाउंट बंद कर रहा हूं। सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद।’’ ऑस्ट्रेलियाई कोच ने यह कदम टीम के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के एक दिन बाद उठाया।

आर्थर के ट्विटर पेज पर कई अपमानजनक संदेश थे। इनमें से एक पर लिखा था, ‘‘हे मिकी माउस। आपने तीसरे टेस्ट में कई तेज गेंदबाज आजमाए और अब तेज गेंदबाजों की विकेट पर चार स्पिनर लेकर उतरना।’’ एक ने लिखा, ‘‘मिकी आर्थर टीम का माहौल कैसा है। सभी ने सही यूनिफॉर्म पहनी या नहीं।’’ उनके अकाउंट बंद करने के फैसले पर भी कड़ी प्रतिक्रिया हुई। एक ने लिखा, ‘‘अब आप क्रिकेट पर ही ध्यान दो।’’ एक अन्य ने लिखा, ‘‘तुम एक इडियट हो।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर किया बंद, मिकी आर्थर, ट्विटर, अपमानजनक संदेश, Delete Twitter, Mickey Arthur, Twitter, Abusive Messages, Arther Twitter Account
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com