Michael Vaughan Tweet on Rahul Tewatia : राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाका कर दिया और आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी. तेवतिया के 2 छक्के ने फैन्स का दिल जीत लिया. मैच के बाद तेवतिया की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के एक ट्वीट ने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल इंग्लिश पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान कुछ ऐसे ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी लीग को आईपीएल से भी बेस्ट करार दे दिया था. लेकिन अब उन्होंने पलटी मारी है. दरअसल वॉन ने तेवतिया की 2 गेंद पर 2 छक्के वाली पारी को देखकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आईपीएल की तारीफ की है. पूर्व कप्तान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोई भी टूर्नामेंट ऐसे दिलचस्प ड्रामा के करीब नहीं है जो #IPLलेकर जाता है, यह हास्यास्पद था.'तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर किया मैजिक, तो कैफ बोले- 'आप टाइटैनिक पर होते तो वह भी नहीं डूबता..''
No tournament gets close to the drama & finishes the #IPL brings … That was ridiculous … #Tewatia
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 8, 2022
बता दें कि पीएसएल के दौरान वॉन ने एक ट्वीट किया था जिसपर भारतीय फैन्स काफी खफा हो गए थे. वॉन ने पीएसएल को लेकर लिखा था, "पाकिस्तान सुपर लीग की अपनी अहमियत है... अच्छे खिलाड़ी... बाकी टूर्नामेंट की तुलना में कम मैच इसे कुछ हफ्ते छोटा बनाते हैं... अंत में आप चाहते हैं कि इसे कुछ और दिन तक चलना चाहिए था... बाकी टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है.' IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video
The Pakistan Super league has it spot on … High quality players … Fewer games than other tournaments making it a few weeks shorter … It's leaves you wanting a little bit more at the end … Other tournaments don't … #Pakistan
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 23, 2022
शुभमन गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलायी. IPL 2022 Points Table Update: गुजरात ने जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, कौन किस नंबर पर है
गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी. तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं