विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी, कही ऐसी बात

Michael Vaughan Tweet on Rahul Tewatia :राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाका कर दिया और आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी.

जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी, कही ऐसी बात
जिस माइकल वॉन ने PSL को IPL से बेस्ट माना था, उसने अब तेवतिया की पारी देख मारी पलटी

Michael Vaughan Tweet on Rahul Tewatia : राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाका कर दिया और आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी. तेवतिया के 2 छक्के ने फैन्स का दिल जीत लिया. मैच के बाद तेवतिया की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के एक ट्वीट ने भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल इंग्लिश पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान कुछ ऐसे ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी लीग को आईपीएल से भी बेस्ट करार दे दिया था. लेकिन अब उन्होंने पलटी मारी है. दरअसल वॉन ने तेवतिया की 2 गेंद पर 2 छक्के वाली पारी को देखकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आईपीएल की तारीफ की है. पूर्व कप्तान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोई भी टूर्नामेंट ऐसे दिलचस्प ड्रामा के करीब नहीं  है जो #IPLलेकर जाता है,  यह हास्यास्पद था.'तेवतिया ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर किया मैजिक, तो कैफ बोले- 'आप टाइटैनिक पर होते तो वह भी नहीं डूबता..''

बता दें कि पीएसएल के दौरान वॉन ने एक ट्वीट किया था जिसपर भारतीय फैन्स काफी खफा हो गए थे. वॉन ने पीएसएल को लेकर लिखा था, "पाकिस्तान सुपर लीग की अपनी अहमियत है... अच्छे खिलाड़ी... बाकी टूर्नामेंट की तुलना में कम मैच इसे कुछ हफ्ते छोटा बनाते हैं... अंत में आप चाहते हैं कि इसे कुछ और दिन तक चलना चाहिए था... बाकी टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है.' IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video

शुभमन गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलायी. IPL 2022 Points Table Update: गुजरात ने जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, कौन किस नंबर पर है

गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे,  हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी. तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com