विज्ञापन

माइकल वॉन ने चुने सबसे अच्छी स्पिन खेलने वाले दुनिया के तीन खतरनाक बल्लेबाज, इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

Who are the BEST against spin, Michael Vaughan reacted on it:

माइकल वॉन ने चुने सबसे अच्छी स्पिन खेलने वाले दुनिया के तीन खतरनाक बल्लेबाज, इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
Michael Vaughan on Who are the BEST against spin,

Michael Vaughan picks three most dangerous batsmen in world cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीन ऐसे बल्लेबाजों का चुनाव किया है जिन्होंने स्पिनर के खिलाफ अपने करियर में सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने FOX क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए तीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है. पूर्व कप्तान ने चौंकाते हुए अपनी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है. वॉन ने टॉप तीन में केवल एक भारतीय को जगह दी है. 

लारा के बारे में बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, लारा एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो स्पिनर के खिलाफ हमेशा अच्छा खेले, स्वीप शॉट, कट शॉट या आगे बढ़कर शॉट मारना, लारा स्पिनर के खिलाफ एक जबरदस्त बल्लेबाज थे. मुझे उनका स्टाइल काफी पसंद था और मेरे नजर में लारा स्पिनर के खिलाफ सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं. 

लारा के करियर की बात करें तो वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट में 131 मैच खेले और कुल 11953 रन बनाने में सफलता हासिल की. टेस्ट में लारा के नाम 34 शतक दर्ज हैं. वनडे में लारा ने 19 शतक लगाने का कमाल किया है. लारा ने वनडे में 10405 रन बनाने में कामयाबी पाई है.

ब्रायन लारा को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की श्रेणी में लारा का नाम लिया जाता है. लारा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. पूर्व महान दिग्गज ने नंबर 4 बैटिंग पोजिशन पर 91 मैच खेले और कुल 7535 रन बनाने में सफल रहे. लारा ने इस बल्लेबाजी क्रम पर 24 शतक लगाने का कमाल किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com