
इसमें दो राय नहीं कि हालिया समय में इंग्लैंड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने खासकर व्हाइट-बॉल फौरमेट में गजब का असर छोड़ा है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स सहित तमाम कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल को बहुत हद तक बदल दिया है. यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की दुनिया की लीग के लिए बहुत ज्यादा मांग है. और इसी कड़ी में नया नाम उभरकर आया है, हैरी ब्रक, जिन्हें लेकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बहुत ही बड़ी भविष्यवाणी की है.
SPORTS STORIES:
"मुझे विराट की तरह बनना...", पूर्व भारतीय कोच ने कोहली के इस साथी खिलाड़ी का सीक्रेट किया शेयर
ऑस्ट्रेलिया गए पैट कमिन्स नहीं लौटेंगे भारत, तीसरे-चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
For the last 10 yrs all kids have wanted to Bat and be like Joe Root .. For the next 10 yrs they will all want to Bat like Harry Brook .. #NZvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 24, 2023
वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा, "पिछले दस साल में सभी बच्चे जो रूट की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे और अगले दस साल के लिए बच्चे हैरी ब्रूक की तरह बैटिंग करना पसंद करेंगे." वॉन जैसे दिग्गज के मुंह से ऐसे शब्द निकलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी प्रशंसा है और उनके कमेंट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं.
For the last 10 yrs all kids have wanted to Bat and be like Joe Root .. For the next 10 yrs they will all want to Bat like Harry Brook .. #NZvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 24, 2023
कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है, लेकिन थोड़े ही समय में उनके असर को दुनिया ने देखा, जो पिछले साल आईपीएल नीलामी में देखने को मिला. ब्रूक ने खेले 5 टेस्ट की 8 पारियों में 3 शतकों से 77.87 के औसत से 623 रन बनाए हैं, जबकि तीन वनडे में 28.66 के औसत से 86 और टी20 में उन्होंने 20 मैचों की 17 पारियों में 26.57 के औसत से 372 रन बनाए हैं.
हैदराबाद ने खरीदा था मोटी रकम में
पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में हैरी ब्रूक के लिए फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच खासी मुकाबला देखने को मिला. और आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी. हैरी के लिए इस फ्रेंचाइजी ने सवा तेरह करोड़ रुपये चुकाए, जो खासा चर्चा का विषय बना रहा. इससे साफ है कि इस साल आईपीएल में हैरी हैदराबाद की प्लानिंग का एक मजबूत हिस्सा हैं. अब देखने की बात यह होगी कि ब्रूक हैदराबाद का कितना पैसा वसूल कराते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं