
22 साल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)को विश्व क्रिकेट की नई सनसनी माना जा रहा है. एशेज सीरीज के अंतर्गत लॉर्ड्स (England vs Australia, 2nd Test) में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर्चर ने ऐसा प्रदर्शन किया कि इंग्लैंड में इस समय हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है. ब्रिजटाउन, बारबाडोस में जन्मे और इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले आर्चर (Jofra Archer) की गेंदों की तेजी के आगे स्टीव स्मिथ सहित सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान नजर आए. एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith)ने दोनों पारियों में शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होकर उन्हें रिटायर होना पड़ा. पहली पारी में तो स्मिथ रिटायर होने के बाद बैटिंग के लिए उतरे लेकिन सिरदर्द के कारण दूसरी पारी में नहीं खेल सके. स्मिथ के स्थानापन्न खिलाड़ी (concussion substitute) के रूप में उतारे गए मार्नस लेबुशेन की भी आर्चर ने शॉर्टपिच गेंदों से कठिन परीक्षा ली. आर्चर की एक गेंद उनके भी हेलेमेट से टकराई. ऑस्ट्रेलिया लार्ड्स टेस्ट किसी तरह ड्रॉ कराने में सफल जरूर हो गया लेकिन आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी ने सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही मेजबान इंग्लैंड टीम के लिए उम्मीद जगा दी. पूर्व क्रिकेटरों, समीक्षकों और फैंस ने जोफ्रा आर्चर की जमकर प्रशंसा की. डालते हैं आर्चर की तारीफ में किए गए ट्वीट पर..
Jofra Archer is already a superstar ... Not many in the history of the game clear Bars to make sure they don't miss the moment ... On debut he has already achieved that ... #Ashes #Lords
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 17, 2019
We are witnessing someone very very very special in @JofraArcher !!! #Ashes
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 18, 2019
Every headline is about Archer & his pace & his delivery to Smith...EVERY ONE! Almost every single one since his SUPER OVER BRILLIANCE!
— Kevin Pietersen (@KP24) August 18, 2019
Why wasn't he picked for the 1st Test?
Speaking as someone who has faced 95mph thunderbolts from someone trying to dismember me...my expert opinion is that @JofraArcher is bloody terrifying. This is Ashes cricket at its most brutal & brilliant. #Lords
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 18, 2019
#JofraArcher what a test debut, best spell of fast bowling I can remember #96mph
— KSP (@KS_Photo67) August 18, 2019
After Shoaib akhtar, brett lee, Dale steyn here is Jofra archer for you cricket fans #Ashes pic.twitter.com/tM55aZuTJy
— Wazir (@HobbyThinking) August 19, 2019
स्मिथ के चोटिल होने ने पोंटिंग को दिलाई एशेज 2005 की याद, माइकल वॉन पर साधा निशाना..
आर्चर (Jofra Archer) की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan)ने ट्वीट किया, 'आर्चर सुपरस्टार बनचुके हैं. क्रिकेट के इतिहास में ऐसे ज्यादा लोग नहीं होंगे जिसके खेल का एक क्षण भी क्रिकेटप्रेमी मिस नहीं करना चाहते होंगे. आर्चर ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही यह हासिल किया.''एक फैन ने आर्चर की तारीफ में लिखा, शोएब अख्तर, ब्रेट ली और डेल स्टेन के बाद क्रिकेटप्रेमियों के लिए आ गए हैं जोफ्रा आर्चर. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'गजब का टेस्ट डेब्यू. तेज गेंदबाजी का ऐसा स्पैल जिसे मैं याद रखूंगा.'
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root)ने भी आर्चर की तारीफ की. रूट ने कहा कि जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. रूट ने कहा था-टेस्ट कप्तान (Joe Root) ने कहा, 'एक चीज जो उन्होंने (आर्चर ने) कर दी है वो यह है कि अब आस्ट्रेलिया इस बात पर सोचेगी कि उन्हें वापसी कैसे करनी है. आर्चर उनके खिलाफ मजबूती से आएंगे. इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ स्लिप में खड़े होना बल्लेबाजी न करने से ज्यादा अच्छा होता है.'
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं