'मैं किसी और कप्तान को नहीं जानता जिसने ऐसा किया,' माइकल वॉन ने की स्टोक्स की तारीफ तो फैन्स ने कोहली की याद दिला कर लगाई क्लास

इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक खास ट्वीट किया जो खूब वायरल हुआ. दरअसल, वॉन ने अपने ट्वीट में इस टेस्ट जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसी जीत कमाल की है है

'मैं किसी और कप्तान को नहीं जानता जिसने ऐसा किया,' माइकल वॉन ने की स्टोक्स की तारीफ तो फैन्स ने कोहली की याद दिला कर लगाई क्लास

Michael Vaughan Tweet पर फैन्स का गुस्सा

PAK vs ENG पाकिस्तान को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 रन से हरा दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पाकिस्तान से 1-0 से आगे हो गया. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत इंग्लैंड के लिए काफी ऐतिहासिक रही है. दरअसल, इस टेस्ट मैच में कुल 1768 रन बनाए और 37 विकेट गिरे, इसके अलावा 7 बल्लेबाजों ने शतक भी उड़ाए. पाकिस्तानव की टीम 800 रन बनाने के बाद भी हार गई. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड ने आक्रमक अंदाज दिखाया और दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान ने बड़ा फैसला करते हुए चौथे दिन पारी की घोषणा भी कर दी. जब पारी की घोषणा की गई तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 100 ओवर में 343 रन का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड के इस फैसले ने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया.  एक ओऱ जहां यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा था लेकिन बेन स्टोक्स की आक्रमक कप्तानी में पलटवार किया और आखिर में इंग्लैंड यह टेस्ट मैच 74 रन से जीतने में सफल रहा.  इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक खास ट्वीट किया जो खूब वायरल हुआ. दरअसल, वॉन ने अपने ट्वीट में इस टेस्ट जीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसी जीत कमाल की है है. मुझे याद नहीं आ रहा कि कभी किसी कप्तान ने ऐसे फैसले लिए हैं. यह विश्वास करना मुश्किल है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं टेस्ट क्रिकेट में किसी और कप्तान को नहीं जानता, जिन्होंने अपनी टीम को इस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जिस तरह पारी घोषित की, वह अविश्वसनीय है'.


माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद फैन्स लगातार ट्वीट कर उन्हें कोहली की कप्तानी की याद दिला रहे हैं. भारतीय फैन्स वॉन को कोहली की कप्तानी की याद दिला रहे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि टेस्ट को फिर से जीवित करने का काम विराट ने अपनी कप्तानी में किया है. आपको शायद याद नहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कोहली की आक्रमक कप्तानी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बना दिया था. यही नहीं लोगों ने उन्हें एडिलेड टेस्ट की भी याद दिलाई है. सोशल मीडिया पर वॉन के ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े-

Ban vs Ind: हार के बावजूद युवराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन, दस में से दिए इतने नंबर

"बैजबॉल से हार गया कुदरत का निजाम", इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, मीम्स की बाढ़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi