विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

CSK vs RCB: MS Dhoni के रिटायरमेंट को लेकर CSK कोच माइकल हसी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, थाला के फैंस में मची खलबली

Michael Hussey on MS Dhoni Retirement: चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला 18 मई को आरसीबी से है जो बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा

CSK vs RCB: MS Dhoni के रिटायरमेंट को लेकर CSK कोच माइकल हसी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, थाला के फैंस में मची खलबली
Michael Hussey on MS Dhoni Retirement from IPL

Michael Hussey on MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में लगी हुई है. चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला 18 मई को आरसीबी से है जो बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा, लेकिन क्या चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी ये आखिरी सीजन खेल रहे और इसके बाद धोनी चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल को अलविदा कह देंगे, फैंस को तो ये सवाल खासा परेशां कर रहा है लेकिन चेन्नई के  आखिरी लीग मुकाबले के ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey on MS Dhoni Retirement) को उम्मीद है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अगले दो साल और टीम के साथ रहेंगे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हसी ने कहा 

आईपीएल 2024 की शुरूआत से एक दिन पहले रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad CSK Captain) को कप्तानी सौंपकर 42 वर्ष के धोनी ने सभी को हैरान कर दिया था. हस्सी ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट ' शो में कहा ,‘‘ हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे. वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हें . वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं.''

उन्होंने कहा ,‘‘हम उनके कार्यभार को अच्छे से मैनेज कर पाये हैं. पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का आपरेशन हुआ था. वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरूआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे. वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे . मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आयेगा.'

चेन्नई की कप्तानी छोड़ने को लेकर हसी ने कहा 

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे. और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है . फिर उन्होंने कहा कि अब से रूतुराज कप्तान होगा. शुरूआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि रूतुराज सही पसंद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: