ब्रिस्बेन वनडे के दौरान स्कोरबोर्ड पर अचानक माइकल क्लार्क का नाम चमका, तो गाबा के स्टेडियम में बैठे
दर्शक हैरान हो गए। माइकल क्लार्क का नाम टीम के लाइन-अप में शामिल था। मैच स्कोरर ने ये गलती
फौरन सुधार ली।
इस गलती पर बेन डॉरीज ने ट्वीट किया- 'बड़ी ब्रेकिंग न्यूज..माइकल क्लार्क गाबा में आज आश्चर्यजनक रूप से वापसी करने जा रहे हैं।'
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्कोरर की इस गलती पर क्लार्क
भी हैरान दिखे। क्लार्क ने फौरन ट्वीट किया, "कभी नहीं कहना कभी नहीं ...हा हा हा. गाबा से प्यार है।"
34 साल के माइकल क्लार्क पिछले साल फ़ॉर्म में नहीं थे, जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
क्लार्क के नाम 115 टेस्ट में 28 शतक (8643 रन, 49.10 औसत) और 245 वनडे में 8 शतकीय पारियां
(7981 रन, 44.58 औसत) हैं।
दर्शक हैरान हो गए। माइकल क्लार्क का नाम टीम के लाइन-अप में शामिल था। मैच स्कोरर ने ये गलती
फौरन सुधार ली।
इस गलती पर बेन डॉरीज ने ट्वीट किया- 'बड़ी ब्रेकिंग न्यूज..माइकल क्लार्क गाबा में आज आश्चर्यजनक रूप से वापसी करने जा रहे हैं।'
Huge breaking news @MClarke23 making a shock comeback for Australia at Gabba today! pic.twitter.com/JOMib6UY3F
— Ben Dorries (@Dorries_cmail) January 15, 2016
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्कोरर की इस गलती पर क्लार्क
भी हैरान दिखे। क्लार्क ने फौरन ट्वीट किया, "कभी नहीं कहना कभी नहीं ...हा हा हा. गाबा से प्यार है।"
Never say never.. Hahaha. Love the GABBA https://t.co/dRdq8s4S11
— Michael Clarke (@MClarke23) January 15, 2016
34 साल के माइकल क्लार्क पिछले साल फ़ॉर्म में नहीं थे, जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
क्लार्क के नाम 115 टेस्ट में 28 शतक (8643 रन, 49.10 औसत) और 245 वनडे में 8 शतकीय पारियां
(7981 रन, 44.58 औसत) हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिस्बेन वनडे, क्रिकेट स्कोर, माइकल क्लार्क, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Brisbane ODI, Cricket Score, Michael Clarke, India Vs Australia, INDvsAUS