विज्ञापन

IND vs ENG: 'मैं कप्तान होता तो विराट को...', माइकल क्लार्क ने कोहली के संन्यास पर कह दी ऐसी बात जो आपने भी नहीं सोचा होगा

Michael Clarke statement on Virat Kohli Retirement: BGT 2024 के दौरान पर्थ में विराट कोहली ने शतक लगाया था और उसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा जिसको लेकर उनके टेस्ट रिटायरमेंट की चर्चा शुरू हो गई

IND vs ENG: 'मैं कप्तान होता तो विराट को...', माइकल क्लार्क ने कोहली के संन्यास पर कह दी ऐसी बात जो आपने भी नहीं सोचा होगा
Michael Clarke on Virat Kohli Retirement

Michael Clarke statement on Virat Kohli Retirement: BGT 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli in BGT 2024 vs AUS) का बल्ला सिर्फ एक मौके पर चला और तब भी टीम इंडिया को उन रनों की बहुत जरुरत और विराट ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शतक लगाया. उसके बाद विराट का बल्ला ट्रैक से ऐसा उतरा की फिर पुरे सीरीज में वापस वो अपने अंदाज़ में नहीं लौटें, इस दौरान कोहली की ऑफ़-स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को खेलने की आदत ने उनकी परेशानियाँ और बढ़ा दी और पाँच टेस्ट के दौरान वह आठ बार स्लिप कॉर्डन में कैच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 3 - 1 से महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाया जिसको जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती थी.

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर कहा

"अगर विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं, तो सिर्फ़ एक ही टीम को नुकसान होगा, वह है भारत. यह खिलाड़ी कल दोहरा शतक बना सकता है. वह इतना अच्छा खिलाड़ी है. उसे तब तक खेलना चाहिए जब तक वह ऊब न जाए." उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैं अपनी टीम का कप्तान होता जिसमें विराट कोहली (Michael Clarke statement on Virat Kohli) होते, भले ही मुझे पता हो कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने वे बनाना चाहते थे, मैं चाहता हूँ कि वे टीम में बने रहें और जब तक वे चाहें तब तक खेलें."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट का प्रदर्शन

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक इस सीरीज में पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक जड़कर वापसी की उम्मीद जगाई, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाये. विराट ने उसके बाद तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 3 रन बनाये और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रा रहा, इन सभी मुकाबले में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की और फ्लॉप साबित हुए.

इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और उसको बड़ी पारी मे तबदील नहीं कर पाए. दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये विराट लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने ही उन्हें निराश किया और वो 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद आखिरी मुकाबले की दो पारियों में विराट के बल्ले से पहली पारी में 17 और 6 रन बनाये थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com