विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

भारत दौरे से बाहर क्लार्क, कालम फग्युर्सन टीम में

भारत दौरे से बाहर क्लार्क, कालम फग्युर्सन टीम में
माइकल क्लार्क का फाइल फोटो
मेलबर्न: आगामी भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को आज करारा झटका लगा जब कप्तान माइकल क्लार्क को पीठ की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया। कालम फग्युर्सन को टीम में उनकी जगह दी गई है ।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज भारत दौरे के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कालम फग्युर्सन को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया, जो घायल माइकल क्लार्क की जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर एक टी-20 मैच और सात वन-डे खेलेगी। क्लार्क की गैर हाजिरी में जार्ज बेली वन-डे टीम के कप्तान होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, निक मेडिंसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन।

ऑस्ट्रेलियाई वन-डे टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, Michael Clarke, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com