विज्ञापन

MI vs SRH: 'मैं एक दिन परफॉर्म करता हूं और...', सोशल मीडिया बुरी तरह इशान किशन बरसा

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: इशान किशन ने शतक बनाकर आतिशी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद उन्होंने उम्मीदों की हवा निकल दी

MI vs SRH: 'मैं एक दिन परफॉर्म करता हूं और...', सोशल मीडिया बुरी तरह इशान किशन बरसा
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad:
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) ने अपना करीब आधा सफर तय कर लिया है. और इस स्टेज तक कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, तो कुछ उम्मीद जगाकर फिस्स हो गए. और इन्हीं में से एक इस सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़े विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) भी एक हैं. शुरुआती मैच में शतक बनाने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट ही दर्ज हुई है. वीरवार को मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मात्र तीन गेंद खेलकर सिर्फ 2 ही रन बना सके. और जब प्रदर्शन ऐसा होगा, तो फिर आपको फैंस लपेटेंगे ही लपेटेंगे. और इशान के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सबूत आपके सामने है. अब हमें तो कुछ कहने की जरूरत नहीं ही है

यहां इज्जत बचानी भारी पड़ रही है, आप बदलने की बात कर रहे हैं

हां, नीता अंबानी को यह कहने का पूरा हक है

यह तो कुछ ज्यादा ही हो गया, लेकिन फैंस तो भावुक होते हैं. कहां छोड़ने वाले हैं

बहुत ही खूबसूरत गेंद..और बहुत ही शानदार स्टंप भी

देखिए...अब क्या कहें....लोग ऐसा भी कहेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: