ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज से बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा शुरू कर रही है. इस यात्रा का उद्देश्य देशभर में हर नागरिक तक ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं को पहुंचाना है. 10 दिन की इस यात्रा के दौरान बीजेपी पूरा देश घूमेगी और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करेगी. यहां आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ केवल आतंकवाद और पीओके की वापसी के मुद्दे पर ही बात हो सकती है. इसके अलावा और कुछ नहीं. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा.
LIVE UPDATES:
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है. माना जा रहा है कि यहां 4 आतंकी छुपे हुए थे, जिनमें से 1 एनकाउंटर में ढेर हो गया है.
जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Posters appear in different parts of Pulwama District, announcing Rs 20 lakh reward on information of terrorists involved in Pahalgam terror attack pic.twitter.com/QN6cqfHq7r
— ANI (@ANI) May 13, 2025
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हुए BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को सरकार देगी सहायता राशि
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. उनके परिवार को कुल 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
श्रीनगर में भी स्थिति सामान्य, फिर से खुले स्कूल
जम्मू-कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त होने के बाद श्रीनगर में स्कूल फिर से खुल गए हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Schools have reopened in Srinagar after cessation of hostilities between India and Pakistan pic.twitter.com/bg9IwLZ5v0
— ANI (@ANI) May 13, 2025
जम्मू-कश्मीर के रियासी में मंगलवार से खुले स्कूल
जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित होने के बाद एक बार फिर स्थिति सामान्य हो रही है और इसी बीच मंगलवार से रियासी में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है.
BJP आज से निकाल रही है देशभर में तिरंगा यात्रा
भारतीय जनता पार्टी आज से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालने जा रही है. 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का मकसद ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है. BJP जनता को बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया. इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वयं विभिन्न स्थानों पर यात्राओं का नेतृत्व करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर को बीजेपी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत बताया है, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है.
इंडिगो की जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल
इंडिगो की जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और राजकोट जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए यह जानकारी दी. एडवाइजरी में एयरलाइंस ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इंडिगो की इन जगहों पर आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो ने अपने बयान में कहा, "हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं बाधित हो सकती हैं, और हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे की अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी. एयरपोर्ट जाने से पहले, कृपया हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें."