
अपनी शर्तों पर काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान अपने जमाने की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाया था. देवानंद की करीबी माने जाने वाली इस लेजेंडरी एक्ट्रेस के लिए सबसे हैंडसम एक्टर कोई और ही है. लुक्स के मामले में देवानंद ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स भी इस एक एक्टर के आगे फेल हैं. वहीदा रहमान ने एक रियलिटी शो के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में शशि कपूर को सबसे हैंडसम एक्टर करार दिया था.
लुक्स और तहजीब में अव्वल
एक्ट्रेस वहीदा रहमान और आशा पारेख दरअसल रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. शो के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, देवानंद, राजेश खन्ना, जितेंद्र और शशि कपूर में से कौन से एक्टर सबसे हैंडसम थे. बिना समय गवाए इस सवाल का जवाब देता हुए वहीदा रहमान ने झट से शशि कपूर का नाम लिया था. इसके बाद सबसे जेंटलमैन एक्टर के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने शशि कपूर का ही नाम लिया. गेस्ट के तौर पर ही मौजूद आशा पारेख ने भी शशि कपूर के नाम पर सहमति जताई थी.
वहीदा और शशि कपूर की जोड़ी
फिल्मी करियर में वहीदा रहमान की जोड़ी देवानंद के साथ सबसे ज्यादा हिट थी वहीं शशि कपूर की जोड़ी जीनत अमान के साथ ज्यादा हिट थी. फिर भी वहीदा रहमान को शशि कपूर सबसे हैंडसम और जेंटलमैन लगते थे. ज्यादा नहीं पर कुछ फिल्मों में वहीदा और शशि कपूर को साथ काम करने का मौका मिला. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'कभी कभी', एक्शन ड्रामा 'त्रिशूल' और प्रकाश मेहरा की फिल्म 'नमक हलाल' में दोनों की जोड़ी देखी गई. साल 2011 में वहीदा रहमान और शशि कपूर दोनों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं