विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

'हमने परमाणु संघर्ष रोका, नहीं तो लाखों मारे जाते', भारत-पाक सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'मेरे प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम था, जिससे दो राष्ट्रों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हुआ, जिनके पास बहुत सारे परमाणु हथियार थे.'

भारत-पाक तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप.
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान (Donald Trump On India-Pakistan) को लेकर लगातार कुछ न कुछ कह रहे हैं. दोनों के बीच चल रही टेंशन को शांत करने का क्रेडिट वह खुद लेने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे. पहले भी वह दावा कर चुके हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता की वजह से ही दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी है. उन्होंने सोमवार को एक बार फिर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव और उसके बाद सीजफायर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान को शत्रुता समाप्त करने के लिए, मनाने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार का जिक्र किया. दोनों देशों के बीच तनाव गंभीर हो सकता था. ट्रंप ने स्थिति की गंभीरता को समझने और लड़ाई को खत्म करने के लिए 'बुद्धिमत्ता' और 'धैर्य' के लिए भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना की.

ये भी पढ़ें-अमेरिका-चीन में बनी बात, व्यापार युद्ध हुआ शांत- 90 दिनों के लिए 115% टैरिफ करेंगे कम

'भारत-पाक संग करेंगे व्यापार'

राष्ट्रपति ट्रंप ने पश्चिम एशिया में सऊदी अरब, यूएई और कतर के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में  कहा, 'हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं, चलो इसे रोकते हैं.' ट्रंप ने दोनों देशों के साथ व्यापार का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान और भारत के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहा है. अभी भारत के साथ बातचीत चल रही है, जल्द पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे.

'हमने परमाणु संघर्ष को रोका'

आंशिक परमाणु युद्ध की संभावना जताते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमने (एक) परमाणु संघर्ष को रोका. मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था, लाखों लोग मारे जा सकते थे. इसी वजह से मुझे इस पर बहुत गर्व है.' ट्रंप ने इससे पहले ब्रीफिंग में कहा, "मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम था, जिससे दो राष्ट्रों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हुआ, जिनके पास बहुत सारे परमाणु हथियार थे और वे एक-दूसरे पर बहुत अधिक आक्रमण कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि यह रुकने वाला नहीं था.

ट्रंप ने फिर किया अमेरिका की मध्यस्थता का जिक्र

ट्रंप ने कहा कि  मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग, शक्तिशाली था, लेकिन स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य भी था. बता दें कि ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई.

इनपुट-IANS

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com