विज्ञापन
4 years ago
अबुधाबी:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में मंगलवार को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से रौंद दिया. मुंबई से मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पावर वास्तव में पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही निकल गई, जब उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए. यहीं से मैच की तस्वीर साफ हो गई थी कि क्या परिणाम होने जा रहा है. हालाकि, बटलर ने जरूर तेज 70 रन बनाकर राजस्थान को जरूर सहारा दिया, लेकिन यह साफ था कि वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे हैं. स्लॉग ओवरों में बुमराह ने विकेट के बाद विकेट चटकाए और मानसिक रूप से काफी पहले हार चुके राजस्थान का पारी 18.1 ओवरों में 136 रन पर सिमट गई. बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इससे पहले शानदार फार्म में चल रही मुंबई इंडियंस ने अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके सामने जीत के लिए 194 का लक्ष्य रखा था. मुंबई को 193 के स्कोर तक पहुंचाने में सूर्यकुमार के नाबाद 79 रन का योगदान रहा, तो हार्दिक पंड्या ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया. 

मुंबई 57रन से जीता
18.1 ओवर की पहली ही गेंद पर पैटिंसन ने अंकित राजपूत की पारी को खत्म कर दिया..और इसी के साथ ही मुंबई ने 57 रन से मैच जीत लिया..राजस्थान की पारी 136 पर खत्म हुई..
बुमराह का चौथा विकेट
17.6 बुमराह की फुलटॉस को उड़ाने की कोशिश में आर्चर लांगऑन पर लपके गए..
ठन-ठन गोपाल
15.5 बुमराह की गेंद श्रेयस गोपाल के पल्ले ही नहीं पड़ी...पल्ले तब पड़ी, जब विकेट के पीछे डिकॉक ने कैच लपक लिया..
तेवतिया की तूती इस बार नहीं बोली !!
15.2 बहुत ही तीखी यार्कर बुमराह की..इतनी तीखी की उनके दांत के साथ-साथ स्टंप भी खट्टे हो गए !!!

छठा विकेट गिर गया राजस्थान का
14.5 टॉम कुरेन ने पुल करने की कोशिस की पोलार्ड को लांगऑन के ऊपर से..सीधे हार्दिक के हाथों में..
यह कैच नहीं जादू है..!
13.3 जोस बटलर ने पैटिंसन को उड़ाने की कोशिश की और लांगऑन पर पोलार्ड ने बहुत और बहुत ही खूबसूरत कैच पकड़ लिया..क्या बात..!
बटलर का बेहतरीन छक्का
12.2 पोलार्ड की धीमी गेंद को बटलर ने सामने टांग दिया छह रन के लिए...बटलर फॉर्म में वापस..
क्रुणाल ने दिए 10 रन
11.6 ऐसा लगता है कि ओस के कारण क्रुणाल के हाथ से गेंद फिसल रही है....अब तो इन्हें भीगी गेंद से प्रैक्टिस करनी होगी...
महंगा ओवर चाहर का
10.6 बटलर ने पचासा तो पूरा किया ही छक्का जड़कर...राहुल ने इस ओवर में दे दिए 11 रन..
क्रुणाल का महंगा ओवर
9.6 क्रुणाल का पहला ओवर था..एक बहुत ही ज्यादा खराब गेंद..बटलर से छक्का खा गए..समीकरण खराब..ओवर में 12 रन
चौथा झटका राजस्थान को
8.2 महिपाल ने निकलकर चाहर को मारने की कोशिश की..गेंद चांदतारा हो गई..और ये विकेट को एक्ट्रा फील्डर अनुकूल राय का है..सुपर से ऊपर कैच पकड़ा है इस युवा ने...
पैटिंसन स्थिर हैं..
7.6 इस ओवर में भी पैटिंसन वक्त के मारे राजस्थान पर दबाव बनाने में कामयाब रहे...7 रन ही तो दिए
पैटिंसन का अच्छा ओवर
5.6 यह अच्छा ओवर रहा..पैटिंसन ने सिर्फ 8 रन ही दिए..राजस्थान बहुत ही ज्यादा दबाव में
सैमसन खाता भी नहीं खोल सके
2.5 ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल से खींचने की कोशिश...मिडऑन पर लपके गए सैमसन...राजस्थान के सामने मुश्किल ही मुश्किल..
स्मिथ गए..दूसरा झटका.
1.4 बुमराह को लपेटने की कोशिश की स्टीव स्मिथ ने...नीचे का किनारा लेकर चली गई विकेट के पीछे डिकॉक के हाथ में..राजस्तान शुरू में ही पटरी से उतर गया..
यशस्वी खाता नहीं खोल सके..
0.2 ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बल्ले का किनारा चूमकर गेंद चली गई मुंबई के विकेटकीपर डिकॉक के हाथ में...दुर्भाग्यशाली रहे यशस्वी फिर से..
राजस्थान के सामने 194 का लक्ष्य
19.6 अंकित राजपूत ने आखिरी ओवर में दिए 17 रन..और मुंबई पहुंच गया कोटे के 20 ओवर में 4 पर 193 रन..सूर्य नाबाद 79..हार्दिक नाबाद 30
सूर्यकुमार का बेहतरीन छक्का
18.5 और यह सूर्यकुमार ने ऑफ स्टंप से स्कूप कर विकेटकीपर के ऊपर से छक्का जड़ दिया सूर्यकुमार ने...आखिर क्या करे बॉलर और कप्तान..??
सूर्यकुमार का चमकता हुआ छक्का !
17.5 कुरेन पर स्वीप करके छक्का जड़ दिया सूर्यकुमार ने..फाइन लेग के ऊपर से..
हार्दिक चौका
17.2 अगर हार्दिक को फुलटॉस दोगे, तो बाउंड्री से ही स्वागत होगा..!! टैम कुरेन जानते होंगे..पर गलती हो जाती है..!
सूर्य का चौका..
16.6 पहले से ही बन बना लिया था..लगभग कीपर के ऊपर से शॉट खेल दिया सूर्य़ ने..
हार्दिक चौका
16.1 फील्डर ऊपर ले रखे हैं सर्किल में....बैकफुट पंच कर दिया हार्दिक ने...4 रन
क्रुणाल पंड्या गए
13.6 आर्चर को पुल करने की कोशिश की...पकड़े गए मिडऑन पर क्रुणाल..प्रमोशन का फायदा नहीं उठा सके..
मुंबई के लिए बढ़िया ओवर
12.6 राहुल तेवतिया के ओवर में 11 रन बटोर लिए..क्रुणाल ने एक छक्का भी जड़ा..क्रुणाल अच्छा दिख रहे हैं..
तेवतिया का बढ़िया ओवर..
10.6 एकदम से दो विकेट गंवाने का असर क्रुणाल और सूर्यकुमार...सिर्फ 2 रन दिए इस लेग स्पिनर ने..
गोपाल..गोपाल !!
हैट्रिक पर हैं श्रेयस गोपाल...पहले रोहित को चलता किया..तो इशान किशन बिना खाता खोले ही चलते बने...शॉट की कोई जरूरत ही नहीं थी..
रोहित का घटिया शॉट, सजा मिल गई..
9.1 ये विकेट गोपाल ने लिया नहीं, रोहित ने तोहफे में दिया है..लांगऑन पीछे था..फिर भी दूर से शॉट खेल डाला...और इस बार हो गई जय गोपाल की !!
दो लगातार चौके..
शुरुआती दो गेंदों का फायदा उठाया सूर्यकुमार यादव ने..युवा कार्तिक को दो लगातार चौके जड़ दिए..
गोपाल फिर पिट गए!!
7.6 गोपाल फिर आए...पर चेहरे से चमक गायब थी..शायद न उन्हें पिच पसंद आयी और न रोहित पसंद आ रहे..11 रन दिए..
रोहित का गनगनाता हुआ छक्का
7.4 रोहित को ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद मिलेगी..तो रोहित ऐसा कर सकते हैं..मिडऑन के ऊपर से टांग दिया गोपाल को...
कार्तिक का अच्छा ओवर
7.6 सिर्फ 8 रन दिए इस युवा सीमर ने...कॉन्फिडेंस दिख रहा है....
सूर्य का चमकता हुआ ड्राइव
5.5 पैरों पर देना पाप है...किसी भी बल्लेबाज मिलेगी, तो सजा देगा..सूर्यकुमार ने मिडऑन से सजा दे दी टॉम कुरेन को .
कार्तिक को पहले ही ओवर में विकेट
4.5 पुल नहीं लगा सके डिकॉक...सही पोजीशन में ही नहीं थे, तो लगता कहां से..टॉप ऐज लेकर चली गई हवा में...और हवा से नीचे विकेटकीपर के हाथ में..
कार्तिक त्यागी आ गए..!
पहला मैच खेल रहे हैं कार्तिक त्यागी...इस युवा का स्वागत कीजिए..
कार्तिक त्यागी आ गए..!
पहला मैच खेल रहे हैं कार्तिक त्यागी...इस युवा का स्वागत कीजिए..
आर्चर का महंगा ओवर
3.6 इस पिच पर लाइन से भटकाव नहीं ही चलेगा..रोहित और डिकॉक के सामने तो यह अपराध है...12 रन दिए..
डिकॉक का चौका
3.3 आर्चर भटके..लेग साइड पर...और ऐसा होगा, तो वहीं होगा जो डिकॉक ने किया..4 रन..
अंकित हत्थे से उखड़े-उखड़े से..
2.6 महंगा ओवर..राजपूताना रायफल ठंडी पड़ी दिखती है.!! 15 रन दे दिए..
गोपाल क्यों आए ?
1.6 यह ऐसी पिच नहीं जहां स्पिनर को शुरू में ही गेंद थमा दी जाए...वो बात अलग है कि सिर्फ 4 रन आए ओवर में..
पहले ओवर में 10 रन
0.6 पता ही नहीं चला कब अंकित राजपूत ने 10 रन दे दिए..मतलब ऐसा तो नहीं कि झमाझम बारिश होने जा रही रनों की..
तस्वीरों के जरिए दोनों टीमें देख लीजिए..
मुंबई की 11
राजस्थान की 11
मुंबई पहले बैटिंग करेगा..
रोहित शर्मा ने टॉस जीता..बैटिंग चुनी..बोले-पिच अच्छी है..हमारी ताकत बल्लेबाजी है...वाह !!
स्टीव स्मिथ ने काफी पहले स्टेडियम पहुंचकर पुल शॉट की प्रैक्टिस शुरू कर दी. VIDEO
आज इससे बचकर दिखाओ राजस्थानियों...लुक नया है..तेवर नए हैं..
मुंबई कप्तान रोहित कुछ कह रहे हैं..मैच को लेकर..तैयारी को लेकर..!
मुंबई के इन बल्लेबाजों पर आज नजर रहेगी..!!
स्मिथ पर नजरें रहेंगी...
आईपीएल में कप्तानी के अनुभव में रोहित स्मिथ पर बीस हैं..!! आज क्या होगा??
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका...बेहतरीन मैच इंतजार कर रहा है आपका
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने ..यशस्वी जयसवाल सीनियरों को ध्यान से सुन रहे हैं...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com