Mayank Yadav: रविवार को लखनऊ में इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में टक्कर एकतरफा रही. लखनऊ (LSG) ने मुकाबला आसानी से 33 से जीत लिया, लेकिन फैंस का एक बड़ा वर्ग उससे प्यासा रहा गया, जो वह देखने आया था. दरअसल करोड़ों क्रिकेटप्रेमी एक बार लखनऊ के और भारत की उभरती युवा पेस सनसनी मंयक यादव (Mayank Yadav) पर नजरें गड़ाए हुए था, लेकिन इस बार मंयक सिर्फ एक ही ओवर डाल सके, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए. और चोटिल होकर मैदान से वापस लौट गए. मयंक की चोट ने फैंस को चिंतित कर दिया है. मयंक पारी का चौथा ओवर लेकर आए थे, लेकिन इस ओवर में वह केवल दो ही बार 140 किमी/घंटा की रफ्तार निकाल सके. ओवर खत्म होने के बाद वह फिजियो के साथ मैदान से लौट गए.
यह भी देखें:
"यह समझदारी भरा नहीं होगा", वॉटसन ने भारतीय युवा पेस सनसनी मयंक यादव के बारे में कही यह बड़ी बात
मैच के बाद मयंक की चोट को लेकर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहा कि मैदान से बाहर लौटने पर मयंक पूरी तरह ठीक दिख रहे हैं. मेरी उनसे थोड़ी ही बात हुई और वह सही दिखे. यह हमारे लिए पॉजिटिव है. क्रुणाल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि जो भी मेरी बातचीत हुई, जो भी हमने देखा, वह हमें सही दिखे हैं. मंयक के पास एक अच्छी मनोदशा है. सभी यह देखने के लिए रोमांचित हैं कि आगे उनका करियर कैसे बढ़ता है.
चोट ने किया है खासा परेशान
वास्तव में मयंक रणजी ट्रॉफी सीजन में भी चोट के बार-बार से उभरने पर ज्यादार मैचों में बाहर ही रहे. मयंक को करियर में टखने और हैमिस्ट्रिंग (मांसपेशी में खिंचाव) से खासी समस्या का सामना करना पड़ा है. लेकिन पिछले दिनों आईपीएल में मंयक ने जैसा करियर आगाज किया और जिस तरह शुरुआती दो मैचों में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता, पूरा क्रिकेट जगत उनका मुरीद हो गया.
आईपीएल की सबसे तेज गेंद
वह नियमित अंतराल पर 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद निकालकर सभी की आंखों का तारा बने हुए हैं. दूसरे मैच में तो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किमी/घंटा की रफ्ता से गेंद फेंक आईपीएल में सबसे तेज गेंद भेंकी. और उनकी इस गति की गूंज पड़ोसी पाकिस्तान से लेकर तमाम देशों में सुनाई पड़ी, जिसे अलग-अलग दिग्गजों के बयान से साफ समझा जा सकता है. पंजाब के खिलाफ मयंक ने 155.8 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी. पिछले दोनों ही मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं