"यह समझदारी भरा नहीं होगा", वॉटसन ने भारतीय युवा पेस सनसनी मयंक यादव के बारे में कही यह बड़ी बात

Manyak Yadav: मयंक यादव दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. और हर दिन कोई न कोई दिग्गज उनके बारे में अपने विचार रख रहा है

Mayank Yadav: हर दिन कोई न कोई दिग्गज मयंक यादव के बारे में विचार रख रहा है

कोलकाता:

Mayank Yadav: मैच खेलने के बीच भारतीय युवा पेस सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को बीच-बीच में ब्रेक मिल रहा है, लेकिन सुर्खियों में वह लगातार बने हुए हैं. दुनिया भर के दिग्गज उनके बारे में अहम बयान दे रहे हैं. और अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटनस (Shane Watson) ने भारतीय युवा पेस सनसनी के बारे में अपने विचार रखे हैं.  दो बार के विश्व कप विजेता ऑराउंडर शेन वाटसन का मानना है कि भले ही मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी को आकर्षित किया है, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खिलाने की जल्दबाजी करना समझदारी नहीं है.

यह भी पढ़ें:  

"हमने यह जानने के लिए कभी उस पर दबाव नहीं बनाया", युवा सनसनी मयंक यादव की मां का बड़ा खुलासा


वाटसन ने ‘जियोसिनेमा' से कहा, ‘निश्चित रूप से मयंक यादव के बारे में काफी चर्चा हो रही है जिनकी रफ्तार विश्व स्तरीय है और उन्होंने विश्व स्तरीय कौशल भी दिखाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स भाग्यशाली है कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा, ‘बड़े मंच पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन करना और उन पर दबदबा बनाा बहुत विशेष है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या वह टेस्ट के लिए तैयार है क्योंकि टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पांच मैच की श्रृंखला खेलनी है. इस पर वॉटसन ने कहा, ‘निश्चित रूप से आप उसे टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखना पसंद करोगे, लेकिन बतौर तेज गेंदबाज यह आपके शरीर पर कितना चुनौतीपूर्ण होगा, यह जानना और आपके शरीर को इसके अनुरूप ढालना तथा सपाट पिच पर एक टेस्ट मैच में एक दिन में इतनी रफ्तार से 15 से 20 ओवर डालने का दबाव झेलना, मुझे नहीं लगता कि इस समय यह जरूरी है कि उसके शरीर को इस सीमा तक पहुंचाया जाये. मुझे लगता है कि इस समय उसे टेस्ट क्रिकेट में खिलाना बिलकुल भी समझदारी नहीं होगी.'