विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

जानिये भारतीय मूल के किस द. अफ्रीकी खिलाड़ी पर लगा 20 साल का बैन

जानिये भारतीय मूल के किस द. अफ्रीकी खिलाड़ी पर लगा 20 साल का बैन
गुलाम बोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के लिए दो वन-डे और एक टी-20 मैच खेलने वाले गुलाम बोदी पर CSA (क्रिकेट साउथ अफ्रीका) ने मैच फिक्सिंग की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 20 साल का बैन लगा दिया है।

गुलाम बोदी के खिलाफ काफी सबूत
इस दौरान गुलाम बोदी न किसी भी घरेलू क्रिकेट मैच में खेल पाएंगे और न ही क्रिकेट से उनका कोई नाता रहेगा। CSA काफी समय से दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 सीरीज़ Ram-Slam में मैच फिक्सिंग की शिकायत पर छानबीन कर रही थी। उनके पास गुलाम बोदी के खिलाफ काफी सबूत भी थे और गुलाम बोदी ने खुद इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने इस टूर्नमेंट में मैचों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए कोशिश की थी।

भारतीय मूल के हैं गुलाम बोदी
गुलाम बोदी भरतीय मूल के हैं और गुजरात के सूरत शहर के पास हथुरन गांव में उनका जन्म हुआ है। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब वह 20 साल तक क्रिकेट से किसी तरह का नाता नहीं रख पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, गुलाम बोदी, मैच फिक्सिंग, CSA, South Africa Cricket, Match Fixing, Gulam Bodi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com