यह ख़बर 29 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रोमांचक होगा भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला : ब्रावो

खास बातें

  • ब्रावो ने त्रिकोणीय एक-दिवसीय क्रिकेट शृंखला में मैच से पूर्व कहा, ‘‘मुझे पता है कि यह शानदार मुकाबला होगा। हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है। यह अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार है।’’
किंग्सटन:

वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो भारतीय टीम के जबरदस्त फॉर्म से चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि मुकाबला जबरदस्त रोमांचक होगा।

ब्रावो ने त्रिकोणीय एक-दिवसीय क्रिकेट शृंखला में मैच से पूर्व कहा, ‘‘मुझे पता है कि यह शानदार मुकाबला होगा। हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है। यह अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार है।’’ वेस्टइंडीज ने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराया। दूसरी ओर भारतीय टीम सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर यहां आई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रावो ने शतक जमाने वाले मैन ऑफ द मैच गेल की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘क्रिस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और हमारा सबसे अच्छा खिलाड़ी भी। उसे रन बनाते देखना हमेशा अच्छा लगता है।’’