यह ख़बर 09 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मैनचेस्टर टेस्ट : इयान बेल ने कहा, मैच अब भी किसी के पक्ष में नहीं

मैनचेस्टर:

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर भले ही 85 रन की बढ़त बना ली हो, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा कि यह मैच अब भी किसी एक टीम के पक्ष में नहीं है।

बेल ने 58 रन की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 237 रन बना लिए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे।

बेल ने कहा, निश्चित तौर पर यह काफी संतुलित है। उम्मीद करते हैं कि कल हम बढ़त को 100 रन के पार ले जाएंगे और संभव हुआ, तो 150 रन तक की बढ़त हासिल कर लेंगे। इससे हम अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। उन्होंने कहा, अब तक यह अच्छा मैच रहा है। संभवत: पूरे सत्र का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट विकेट। इसमें अच्छी गति है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com