विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के इवेंट दूत बने मलिंगा

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंका में 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक होने वाली विश्व टी-20 चैम्पियनशिप का इवेंट दूत बनाया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘मलिंगा बेहतरीन खिलाड़ी और मैदान के भीतर तथा बाहर प्रेरणास्रोत हैं। यही वजह है कि उन्हें इवेंट दूत बनाया गया है।’’ आईसीसी ने कहा कि आक्रामक गेंदबाजी एक्शन ने मलिंगा केा दुनियाभर में ख्याति दिलाई है जबकि स्टायलिश और रंग-बिरंगी शख्सियत के कारण वह टी-20 क्रिकेट के पर्याय बन गए हैं। आईसीसी के सीईओ हारुन लोर्गट ने कहा कि श्रीलंका में मलिंगा की लोकप्रियता को देखते हुए वह इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। मलिंगा मेजबान देश में टूर्नामेंट के विज्ञापनों का चेहरा होंगे और दुनिया भर में इसका प्रचार भी करेंगे।

मलिंगा ने कहा, ‘‘एशिया में पहली बार हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं टी-20 के पैगाम को दुनियाभर में पहुंचा सकूंगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lasith Malinga, Malinga Ambassador For ICC World Twenty20, लसिथ मलिंगा, वर्ल्ड कप ट्वेंटी-20 के एम्बेसडर बने मलिंगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com