विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

मेरा प्रयत्न होगा कि सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी कराऊं : रवि शास्त्री

मेरा प्रयत्न होगा कि सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी कराऊं : रवि शास्त्री
रवि शास्त्री की फाइल फोटो
मुंबई:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा राष्ट्रीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने सोमवार को कहा कि उनका प्रयास होगा कि वह बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी करायें।

रैना ने पिछले शनिवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में स्ट्रोक्स से भरा शतक जमाकर अपनी अपार प्रतिभा का नजारा पेश किया।

शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं उसे खेलते हुए देखता हूं तो उसे देखना शानदार लगता है। मेरा प्रयत्न होगा कि मैं उसे भारतीय टेस्ट मैच टीम में वापस लाऊं। जब वह बल्लेबाजी में चल जाता है तो उसे देखना अद्भुत होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं उसे नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं और गेंद उसके बल्ले को हिट करती है तो यह आवाज और उसकी टाइमिंग की समझ, बहुत अलग होती है।’’
उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने 2012 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला का मुकाबला था। वह 196 वन-डे और 44 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं लेकिन इसकी तुलना में केवल 17 टेस्ट मैच खेले हैं।

कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी के ज्यादा घरेलू अनुभव नहीं होने के बावजूद टीम में शामिल किए जाने के बारे में सवाल पर शास्त्री ने कहा, ‘‘जब किसी में प्रतिभा होती है और जब आपके पास कुलदीप जैसा अलग खिलाड़ी हो, जो कुछ विशेष हो और अगर चयनकर्ता भरोसा करते हैं तो हां, वह ऐसा खिलाड़ी हो सकता है जो एक या दो साल में उचित तरह से ट्रेनिंग किए जाने और सही नेतृत्व से मैच विजेता बन सकता है, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी। मैं इस जुएं को खेलने के लिए तैयार हूं।’’

शास्त्री ने यह भी कहा कि मुंबई का चोटिल खिलाड़ी रोहित शर्मा वापसी करेगा और टीम प्रबंधन सुनिश्चित करेगा कि उसकी प्रतिभा खराब नहीं जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह चोटिल हो गया और उसकी पारी वन-डे शृंखला में भारत की जीत में सबसे महत्वपूर्ण थी क्योंकि तब आप मुश्किल में थे और वह शानदार खेला। उसने उस शृंखला में बेहतरीन परिपक्वता दिखाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वह वापसी करेगा। उसमें अपार प्रतिभा है और हम सुनिश्चित करेंगे कि यह बेकार नहीं हो जाए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com