
- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले नेट्स में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर वापसी कर चुके हैं.
- बुमराह ने गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मजेदार बातचीत करते हुए लॉर्ड्स में 'लॉर्ड' ठाकुर के नाम से जुड़े मजाक को आगे बढ़ाया.
- भारत ने लॉर्ड्स में पिछले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, जिनमें 2014 में धोनी और 2021-22 में विराट कोहली की कप्तानी शामिल है.
Jasprit Bumrah Fun With Lord Shardul Viral Video: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले वापसी कर चुके हैं. उन्होंने नेट्स में जमकर गेंदबाजी की और साथ ही गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ कुछ मजेदार बातचीत भी की. शार्दुल ठाकुर अपने साथियों और प्रशंसकों के बीच "लॉर्ड ठाकुर" के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और गेंद से साझेदारियां तोड़ी हैं. लॉर्ड्स में मैच गुरुवार से शुरू होगा. भारत ने अपने पिछले तीन दौरों में लॉर्ड्स में खेले गए दो मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की थी, जिसके बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 2021-22 की सीरीज में यादगार जीत हासिल की.
एजबेस्टन में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उस मैच से बाहर रहने के बाद बुमराह की टीम में वापसी हुई है. ऐसे में मैच से पहले मनोबल निश्चित रूप से आसमान छू रहा होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक्स हैंडल पर एक वीडियो में, बुमराह नेट्स सत्र के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
The world's No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
इस बीच, उन्होंने मज़ाक करने का फैसला किया और लॉर्ड्स में "भगवान ठाकुर" की मौजूदगी का मज़ाक उड़ाया. "हाँ देखो, लॉर्ड्स, लॉर्ड (शार्दुल की ओर इशारा करते हुए)" बुमराह ने कहा, जब गेंदबाज़ ऑलराउंडर ने मज़ाक में उनके पैर छुए. "तब ही जसप्रीत बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं," ठाकुर ने कहा. "ये इनका बड़प्पन है. मैं इनके साथ खड़ा हुआ, वहीं मैं जीत गया," बुमराह ने "भगवान ठाकुर" वाले मज़ाक को और मज़ेदार तरीके से आगे बढ़ाया.
एजबस्टन में भारत की जीत के बाद, कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि लॉर्ड्स टेस्ट बुमराह का इस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में से दूसरा टेस्ट होगा. पहले टेस्ट में, बुमराह को भारी काम का बोझ उठाना पड़ा, क्योंकि उनके साथियों ने बहुत ज़्यादा रन लुटाए. उन्होंने पूरे मैच में लगभग 44 ओवर फेंके और पहली पारी में रूट सहित पाँच विकेट लिए. दूसरी पारी में, 371 रनों का बचाव करते हुए, अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं