
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 गेंद में 78 रन की पारी खेली
अपने हालिया प्रदर्शन पर रखी राय
बढ़ती उम्र से संबंधित सवाल पूछने पर दिया यह जवाब
यह पूछने पर कि उम्र बढ़ने के साथ वह कैसे बेहतर हो रहे हैं, धोनी ने तुरंत जवाब दिया, ''यह वाइन की तरह है.'' मुश्किल पिच पर रन बनाने की संतुष्टि भी धोनी के शब्दों में दिखी. उन्होंने कहा, ''पिछले डेढ़ साल से हमारा शीर्ष क्रम अधिकांश रन बना रहा है इसलिए मौका मिलना और रन बनाना अच्छा है.'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह विकेट की प्रकृति है (जिसने पारी को विशेष बनाया), असमान उछाल था और कई बार गति भी. उस समय साझेदारी होना महत्वपूर्ण था. मेने दिमाग में 250 रन का स्कोर था और हम वहां पहुंचे और केदार ने अंत तक मेरे साथ बल्लेबाजी की. यह ऐसा स्कोर था जिसका गेंदबाज बचाव कर सकते थे लेकिन उन्हें बेहतर गेंदबाजी करनी थी.''
(एजेंसी भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं