विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

मुस्ताफिजुर रहमान से टकराने के चलते धोनी पर जुर्माना

मुस्ताफिजुर रहमान से टकराने के चलते धोनी पर जुर्माना
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल तस्वीर
मीरपुर वनडे में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान मैदान पर आपस में टकरा गए थे। इसके बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने इस मामले में दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।

रेफरी ने शुक्रवार को पहले धोनी को बुलाया और उसके बाद रहमान से उनका पक्ष भी जाना। इसके बाद भारतीय कप्तान धोनी पर मैच फीस की 75 फीसदी राशि का जुर्माना लगाया गया है, जबकि पहले ही वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने वाले मुस्ताफिजुर रहमान की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है।

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये टक्कर मैच के 25वें ओवर में हुई, जब धोनी रन के लिए दौड़ रहे थे और उनके रास्ते में मुस्तफिज़ुर रहमान आ गए थे। धोनी को मैच रेफरी ने अचार संहिता लेवल-2 के उल्लंघन का दोषी पाया है।

रहमान बार-बार इस तरह से बल्लेबाज़ों की राह में आ रहे थे। उससे पहले रोहित शर्मा से भी वे टकराते हुए बचे थे, लेकिन धोनी ने जिस तरह से मुस्ताफिजुर रहमान को धक्का दिया, उसकी काफी आलोचना हो रही है। वैसे भी मुस्ताफिज़ुर का ये पहला ही वनडे था, जबकि धोनी के पास 11 साल से भी ज्यादा समय का अनुभव है। ऐसे में धोनी के रवैए पर सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना को मैच के बाद तूल नहीं दिया था। बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने भी मीडिया से कहा कि मामला बातचीत के जरिए खत्म हो गया था। वहीं धोनी ने कहा था, मुझे लगा कि वो हट जाएगा...उसे लगा होगा कि मैं हट जाऊंगा...आखिर में हम दोनों टकरा गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, मीरपुर वनडे, धोनी पर जुर्माना, मुस्ताफिजुर रहमान, MS Dhoni, Mirpur ODI, Dhoni Fined, Mustafizur Rahman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com