विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2012

तेंदुलकर के भविष्य को लेकर अटकलें लगाना गलत : धोनी

तेंदुलकर के भविष्य को लेकर अटकलें लगाना गलत : धोनी
नागपुर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर भले ही तमाम तरह की बयानबाजियां हो रही हो लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि ऐसी अटकलें लगाना उचित नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से आरम्भ हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, "जब सचिन की बात आती है तो मैं मानता हूं कि अटकलों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने अपने करियर में कई लोगों को गलत साबित कर दिखाया है। लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर नहीं हूं। जब वह संवाददाता सम्मेलन में आएं तो आपको उनसे पूछना पड़ेगा।"

धोनी ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सचिन की मौजूदगी के ही बहुत मायने हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे खेल में उनकी मौजूदगी ही काफी होती है। उन्हें जो अनुभव हैं और जिस प्रकार के प्रदर्शन उन्होंने किए हैं.. हम सब उसे देखते ही रहते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Mahendra Singh Dhoni, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com