महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
चेन्नई:
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि लघु प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले वर्ल्डकप तक खेल जारी नहीं रख सकते तो उन्हें विराट कोहली को वनडे टीम की कमान भी सौंप देनी चाहिए. कोहली इस समय भारत की टेस्ट की कमान सफलतापूर्वक संभाले हुए हैं.
आकाश चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद धोनी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि कोहली को दो साल का समय मिले. आकाश का मानना है कि धोनी को कोहली की कप्तानी में खेलने में किसी तरह को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
आकाश ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, 'हां, धोनी बेशक कोहली के नेतृत्व में खेल सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन इसका फैसला चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद लेना होगा. अगर वह धोनी को 2019 तक कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं तो कोहली को वर्ल्डकप से दो साल पहले कप्तानी सौंपना सही होगा.' उल्लेखनीय है कि धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्डकप जीता था और फिर 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्डकप 28 साल बाद अपने नाम किया. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम का दर्जा भी हासिल किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आकाश चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद धोनी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि कोहली को दो साल का समय मिले. आकाश का मानना है कि धोनी को कोहली की कप्तानी में खेलने में किसी तरह को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
आकाश ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, 'हां, धोनी बेशक कोहली के नेतृत्व में खेल सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन इसका फैसला चयनकर्ताओं को 2017 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद लेना होगा. अगर वह धोनी को 2019 तक कप्तान के तौर पर नहीं देखते हैं तो कोहली को वर्ल्डकप से दो साल पहले कप्तानी सौंपना सही होगा.' उल्लेखनीय है कि धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्डकप जीता था और फिर 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्डकप 28 साल बाद अपने नाम किया. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम का दर्जा भी हासिल किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आकाश चोपड़ा, महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, विराट कोहली, वनडे कप्तान, वर्ल्डकप-2019, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Aakash Chopra, Virat Kohli, World Cup-2019, ODI Captain