विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

भविष्य में पेशेवर बनने की कोई इच्छा नहीं : जयवर्धने

भविष्य में पेशेवर बनने की कोई इच्छा नहीं : जयवर्धने
पुणे: श्रीलंका के महान क्रिकेटर और गोल्फ प्रीमियर लीग में कोलंबो सिक्सेज फ्रेंचाइजी के मालिक माहेला जयवर्धने की भविष्य में पेशेवर गोल्फर बनने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन उन्हें पेशेवर गोल्फरों जैसे डेरेन क्लार्क और एंजेल काब्रेरा से एक दो टिप्स लेने से कोई गुरेज नहीं है।

जयवर्धने एंबी वैली सिटी गोल्फ कोर्स में लॉन्च की गई गोल्फ प्रीमियर लीग के मौके पर मौजूद थे।

यह पूछने पर कि क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या वह गोल्फ खेलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, नहीं, बिलकुल नहीं। मेरे लिए गोल्फ सिर्फ आनंद उठाने की गतिविधि है, मुझे गोल्फ कोर्स की हरियाली में चलने में मजा आता है। उनका पसंदीदा गोल्फर टाइगर वुड्स है। उन्होंने कहा, डेरेन कलर्क और माइकल काबरेरा काफी मशहूर गोल्फर हैं और मुझे टूर्नामेंट के दौरान उनसे एक दो टिप्स मिलने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेला जयवर्धने, गोल्फ, गोल्फ पर जयवर्धने, Mahela Jayawardene On Golf, Golf