विज्ञापन

चेपक ‘बहुत अच्छा’, ग्रीन पार्क की स्थिति ‘असंतोषजनक’, ICC के पिच रेटिंग में भारतीय मैदानों का हुआ खुलासा

ICC Gives ‘Unsatisfactory’ Rating To Kanpur Outfield: आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को ‘बहुत अच्छा’ माना है, जबकि सत्र के दौरान इस्तेमाल किए गए अन्य चार घरेलू केंद्रों को ‘संतोषजनक’ माना गया है.

चेपक ‘बहुत अच्छा’, ग्रीन पार्क की स्थिति ‘असंतोषजनक’, ICC के पिच रेटिंग में भारतीय मैदानों का हुआ खुलासा
MA Chidambaram Stadium

ICC Gives ‘Unsatisfactory' Rating To Kanpur Outfield: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को ‘बहुत अच्छा' माना है, जबकि सत्र के दौरान इस्तेमाल किए गए अन्य चार घरेलू केंद्रों को ‘संतोषजनक' माना गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट स्थल - बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से ‘संतोषजनक' रेटिंग मिली.

हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने ‘असंतोषजनक' रेटिंग दी है. सरकारी स्वामित्व वाले स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो पूरे दिन का खेल हो सका और पिच को ‘संतोषजनक' रेटिंग दिए जाने के बावजूद आउटफील्ड न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की नाराजगी से नहीं बच पाई. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए इस्तेमाल किए गए ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद की बड़े स्कोर वाली पिचों को ‘बहुत अच्छी' रेटिंग मिली है क्योंकि वे सबसे छोटे प्रारूप की आवश्यकताओं के अनुरूप थे.

हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन, बीसीसीआई और स्थानीय क्यूरेटर यह जानकर बहुत खुश नहीं होंगे कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड बून ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल की गई किसी भी टेस्ट मैच की पिच को ‘संतोषजनक' से बेहतर रेटिंग नहीं दी. चिन्नास्वामी की पिच में अत्यधिक नमी थी जिसके कारण भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट हो गया जबकि पुणे और मुंबई दोनों ही विकेट पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल थे जो ‘अच्छे टेस्ट' मैच विकेट के लिए निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन नहीं करते थे. लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अच्छे व्यक्तिगत बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण दोनों विकेट को संतोषजनक रेटिंग मिली.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर हुए मोहम्मद रिजवान, खास कारनामा करने वाले बनें सयुंक्त रूप से पहले विकेटकीपर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com