विज्ञापन

VIDEO: ल्यूक हॉलमैन ने सैम कुर्रन के ओवर में लगाया अजीबोगरीब 'रिवर्स स्विच स्लैप-पुल' शॉट

Luke Hollman, Middlesex vs Surrey: विटैलिटी ब्लास्ट मेन में मिडिलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक हॉलमैन ने एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया. जिसे देख हर कोई अचंभित है

VIDEO: ल्यूक हॉलमैन ने सैम कुर्रन के ओवर में लगाया अजीबोगरीब 'रिवर्स स्विच स्लैप-पुल' शॉट
ल्यूक हॉलमैन का अजीबोगरीब शॉट
  • मिडिलसेक्स और सरे के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 16 जुलाई को विटैलिटी ब्लास्ट मेन का मुकाबला हुआ था.
  • ल्यूक हॉलमैन ने सरे के कप्तान सैम कुर्रन के 18वें ओवर में एक अनोखा रिवर्स स्विच स्लैप-पुल शॉट खेला.
  • कुर्रन ने हॉलमैन के स्कूप शॉट की योजना भांपकर गेंद धीमी गति से डाल दी, जिससे शॉट और भी खास बन गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Luke Hollman, Middlesex vs Surrey: क्रिकेट साहसिक आविष्कारों का खेल बन गया है. यहां दिन प्रतिदिन कुछ ऐसे शॉट देखने को मिल रहे हैं. जिसपर यकीन करना काफी मुश्किल हो जा रहा है. एक ऐसा ही अनोखा शॉट विटैलिटी ब्लास्ट मेन में देखने को मिला है. जिसे देख हर कोई हैरान है. टूर्नामेंट का एक रोमांचक मुकाबला बीते 16 जुलाई को मिडिलसेक्स और सरे के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां ल्यूक हॉलमैन ने एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई दंग रहा गया.

दरअसल, यह अजीबोगरीब शॉट मिडिलसेक्स की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 18वां ओवर कप्तान सैम कुर्रन डाल रहे थे. उनके इस ओवर में हॉलमैन ने स्कूप शॉट लगाने का प्लान बनाया और उसी पोज में आ गए.

मगर जैसे ही कुर्रन ने उनके इरादे को भांपा उन्होंने तुरंत अपने प्लान में बदलाव कर दिया और गेंद काफी धीमी गति से डाल दी. यहां हॉलमैन, कुर्रन से भी एक कदम आगे निकले.

उन्होंने तुरंत स्कूप शॉट लगाने के इरादे को बदल दिया और घूमते हुए कुछ ऐसा शॉट खेला. जिसकी अब चर्चा होने लगी है. लोग हॉलमैन के इस शॉट को 'रिवर्स स्विच स्लैप-पुल' नाम दे रहे हैं.

हॉलमैन के विस्फोटक पारी के बावजूद मिडिलसेक्स को नहीं मिली जीत

मैच के दौरान लॉर्ड्स में सरे की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए मिडिलसेक्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन तक ही पहुंच पाई.

मिडिलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक हॉलमैन ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में 228.57 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. मगर वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ें- VIDEO: कौन हैं विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली? दिल्ली प्रीमियर लीग में गदर मचाने को तैयार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com