नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ल्यूक पॉमर्सबैच ने यह कबूल किया है कि उन्होंने अमेरिकी महिला के साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की थी। इसके बाद हुए झगड़े में अमेरिकी महिला जोहल हमीद के मंगेतर के साथ मार-पीट हुई थी।
ल्यूक ने यह बयान में धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस को दिया है। पहले वह मीडिया में अपनी इस हरकत से मुकर गए थे। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि वह अदालत में क्या बयान देते हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के आईपीएल क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्सबैच से छेडछाड़ की शिकार अमेरिकी महिला जोहल हमीद ने आरोप लगाया था कि क्रिकेटर ने उसका चुंबन लेने की कोशिश की और जब उन्होंने उसके साथ ड्रिंक लेने से इनकार किया तो उसने उसके मंगेतर को कई घूंसे जड़े। आईपीएल पार्टी के बाद शहर के एक पांच सितारा होटल में पोमेरबाश ने उस महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसके मंगेतर को पीटा।
ल्यूक ने यह बयान में धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस को दिया है। पहले वह मीडिया में अपनी इस हरकत से मुकर गए थे। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि वह अदालत में क्या बयान देते हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के आईपीएल क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्सबैच से छेडछाड़ की शिकार अमेरिकी महिला जोहल हमीद ने आरोप लगाया था कि क्रिकेटर ने उसका चुंबन लेने की कोशिश की और जब उन्होंने उसके साथ ड्रिंक लेने से इनकार किया तो उसने उसके मंगेतर को कई घूंसे जड़े। आईपीएल पार्टी के बाद शहर के एक पांच सितारा होटल में पोमेरबाश ने उस महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसके मंगेतर को पीटा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
IPL Cricketer In Controversy, आईपीएल का क्रिकेटर विवाद में, IPL Brawl, IPL Players Misbehave, आईपीएल खिलाड़ी का बुरा व्यवहार, Luke Pomersbach, ल्यूक पॉमर्सबैच, जोहल हमीद, Zohal Hamid