लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए दो रन ले लिया|

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|


4.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैक फुट से कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल, गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Faf du Plessis hits Avesh Khan for a 4! RCB 40/2 (4.3 Ov). CRR: 8.89

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

4.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर समाप्त, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 36/2 बैंगलोर|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री मैक्सवेल के बल्ले से आती हुई| काउंटर अटैक और बैंगलोर को मुकाबले में ऊपर लाते हुए| इस बार स्लॉग स्वीप किया, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया हवाई शॉट, वन बाउंस चौका हुआ| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Glenn Maxwell hits Krunal Pandya for a 4! RCB 34/2 (3.4 Ov). CRR: 9.27

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, फाफ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का! छोटी गेंद!! पुल किया है उसे स्क्वायर लेग की दिशा में और गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| काफी महंगा रहा ये ओवर, बैंगलोर मुकाबले में वापसी करते हुए| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: It's a SIX! Glenn Maxwell hits Dushmantha Chameera. RCB 29/2 (3.0 Ov). CRR: 9.67

2.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और चौका! इस बार मिड विकेट बाउंड्री पर गेंद को टारगेट किया, विप किया और लेग साइड पर चौका बटोरा| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Glenn Maxwell hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 23/2 (2.5 Ov). CRR: 8.12

2.4 ओवर (4 रन) चौका! खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट कवर्स की तरफ!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Glenn Maxwell hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 19/2 (2.4 Ov). CRR: 7.13

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया

2.1 ओवर (4 रन) चौका! हैट्रिक तो नहीं मिली लेकिन पहली गेंद पर यहाँ चौका खा बैठे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर स्क्वायर ड्राइव किया, गैप मिला और चौका बटोर लिया| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Faf du Plessis hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 14/2 (2.1 Ov). CRR: 6.46

1.6 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं|

1.5 ओवर (2 रन) बढ़िया पंच शॉट पॉइंट की दिशा में खेला गया| फील्डर पीछे, भागकर दो रन बल्लेबाजों ने ले लिया|

1.4 ओवर (1 रन) हवा में ये भी गेंद, थर्ड मैन की दिशा में खेला| फील्डर से आगे गिरी, एक ही रन मिला|

1.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! गोल्डन डक!! पहली ही गेंद पर विराट कोहली लौटे पवेलियन| चमीरा अब हैट्रिक पर| फील्डर के पास एक आसान सा कैच| विराट कोहली भौचक्के रह गए| मानो कह रहे हों कि ये क्या कर दिया मैंने| ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, हवा में मार बैठे, पॉइंट फील्डर वहां तैनात थे और गेंद सीधा उनकी गोद में चली गई| 2018 के बाद पहली बार इस लीग में शून्य पर आउट हुए विराट| 7/2 बैंगलोर| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: WICKET! Virat Kohli c Deepak Hooda b Dushmantha Chameera 0 (1b, 0x4, 0x6). RCB 7/2 (1.0 Ov). CRR: 7

विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

एक बेहतरीन कैच कप्तान के द्वारा देखने को मिला यहाँ पर...

0.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड दुशमंथा चमीरा| चमीरा आते हैं और विकेट चटकाते हैं| लखनऊ के लिए एक बड़ा विकेट| 4 रन बनाकर अनुज लौटे पवेलियन| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने गए, एलिवेशन नहीं मिल सका उस वजह से बॉल ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और मिड ऑफ़ पर फील्डर ने पकड़ा एक शानदार लो कैच| 7/1 बैंगलोर| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: WICKET! Anuj Rawat c KL Rahul b Dushmantha Chameera 4 (5b, 1x4, 0x6). RCB 7/1 (0.5 Ov). CRR: 8.4

0.4 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री!! स्विंग को काटने के लिए क़दमों का इस्तेमाल किया और डाउन द ग्राउंड शॉट लगाया सामने की तरफ| आक्रामक शुरुआत| लखनऊ vs बैंगलोर: Match 31: Anuj Rawat hits Dushmantha Chameera for a 4! RCB 7/0 (0.4 Ov). CRR: 10.5

0.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पैड्स से लगी गेंद ,कीपर की तरफ गई, डाई लगाकर गेंद को पकड़ा, कैच की अपील की लेकिन अम्पायर सहमत नहीं हुए| कोई रन नहीं|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.2 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में दो रन आया| पैड्स पर थी गेंद, फ्लिक मारने गये बीट हुए, लेग साइड पर गई बॉल, गैप से दो रन मिल गए|

0.1 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कोई रन नहीं|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर टीम की सलामी जोड़ी फाफ और अनुज क्रीज़ पर उतर चुके हैं, लखनऊ टीम के लिए पहला ओवर लेकर चमीरा तैयार...

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

फाफ डु प्लेसिस जो बैंगलोर के कप्तान उन्होंने टॉस पर बात करते हुए कहा कि यह हमारे लिए शानदार शुरुआत रही है। लड़के अच्छा खेल रहे हैं। आज रात एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलना। आगे कहा कि हम आज भी सेम टीम के साथ खेल रहे हैं|

केएल राहुल ने यहाँ पर टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। इस स्तर पर सभी टीमें पीछा करना पसंद करती हैं। अपने खेल को सिम्पल रखना अच्छा है। आगे कहा कि हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं|

टॉस – लखनऊ ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

एक ओर होंगे केएल राहुल तो दूसरी तरफ किंग कोहली जिनके बल्ले से रन तो आ रहे हैं लेकिन दर्शकों को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है| ऐसे में अब नवी मुंबई के मैदान पर राहुल शो देखने को मिलता या फिर कोहली के बल्ले से निकलती है चौके और छक्के की गोली? देखना दिलचस्प होगा!! हालाँकि अब जो भी हो लेकिन ये तो पक्का है की दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों में और भी कई ऐसे-ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो गेंद को स्टैंड की यात्रा करवा सकते हैं| तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा मज़ा उठाने के लिए हमारे साथ!!

बेहतर रन रेट के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज़ है जबकि फाफ की सेना तीसरे नंबर पर मौजूद है| ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तान जीत हासिल करते हुए बेहतर रन रेट के साथ नंबर एक के स्थान पर जाने की पूरी कोशिश करते हुए नज़र आयेंगे| ऐसे में मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं| एक बार फिर से दर्शकों की नज़र दो बड़े नाम के ऊपर ज़्यादा टिकी हुई होगी| जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ पिछले मुकाबले के शतकवीर केएल राहुल और रन मशीन किंग कोहली की!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंडियन टी20 लीग अब अपने आधे चरण पर पहुँच चुका है| सभी टीमें यहाँ तक अपना बेस्ट देती हुई नज़र आई हैं और कुछ टीमों के साथ बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है लेकिन अब बारी है मुकाबला नंबर 31 जो लखनऊ और बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के मैदान पर होगा| हैलो एंड वेलकम दोस्तों, कैसे हो आप सब? आज हम हाज़िर हुए हैं आपके सामने एक अलग मुकाबले का रोमांच लेकर| दोनों ही टीमों ने अभी तक अपने 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं| ऐसे में लखनऊ की टीम ने 6 में से चार मैचों में जीत अपने नाम किया है तो दो में हार नसीब हुई है और यही हाल बैंगलोर की भी टीम का रहा है| दोनों के टीमों के पास इस समय 8-8 अंक मौजूद हैं|





अन्य खबरें