
4.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! डी कॉक स्पेशल!! इस तरह की लेंथ पर वो अकसर ऐसे पुल शॉट लगाते दिख जाते हैं| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|
4.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी, इसी तरह की लाइन के लिए जाने जाते हैं एनरिक| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
4.3 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! एनरिक का हुआ है धमाकेदार स्वागत!! चोट से वापसी के बाद गति तो ठीक डाल रहे लेकिन ;लाइन नहीं पकड़ पा रहे| इस बार भी सामने की तरफ सीधे बल्ले से पंच कर दिया और चौका बटोरा|
4.2 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!!! इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को महज़ पंच कर दिया| फील्डर के बाएँ ओर से निकल गई गेंद सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ एनरिक का किया स्वागत!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
बोलिंग चेंज!! एनरिक नॉर्तजे को थमाई गई गेंद...
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| 4 के बाद 26/0 लखनऊ, एक सधी हुई शुरुआत|
3.5 ओवर (2 रन) लीडिंग एज!! हवा में गेंद लेकिन कवर्स फील्डर के ऊपर से निकल गई, भाग्यशाली रहे कि नो मेंस लैंड में गिरी बॉल, दो रन मिल गए|
3.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार आगे की गेंद को रूम बनाकर कवर्स की दिशा में खेला, अक्षर ने उसे फील्ड करते हुए दो पर ही रोका|
3.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बार हाथ खोलने का मौका दिया बल्लेबाज़ को!! खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|
3.2 ओवर (1 रन) कसी हुई गेंदबाजी ललित द्वारा| बड़ा शॉट नहीं लगाने दे रहे बल्लेबाज़ को, इस बार भी सिंगल पर ही रोक दिया|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
2.6 ओवर (1 रन) ओहोहो!! लाजवाब फील्डिंग यहाँ पर वॉर्नर द्वारा| आज बल्ले से तो कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन फील्डिंग में पूरी जान लगाते हुए| स्ट्रेट ड्राइव शॉट था जिसे मिड ऑन पर खड़े वॉर्नर ने अपने दाएं ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर रोक दिया और चौके को सिंगल में तब्दील कर दिया|
2.5 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग कवर्स पर पॉवेल द्वारा, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोक दिया|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| अंदरूनी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| अच्छी वापसी शार्दूल द्वारा|
2.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| शानदार फ्लिक शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया
1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 8/0 लखनऊ|
1.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.4 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड मिड ऑफ़ पर शार्दूल द्वारा!! पैरों के बीच से गेंद को छोड़ दिया, सिंगल नहीं था लेकिन इस चूक के चलते मिल गया| रन कम हैं आपके पास, इस तरह की ग़लतियाँ नहीं करनी होंगी|
1.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
1.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
दूसरे छोर से ललित यादव को गेंद सौंपी गई है...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ| 5/0 लखनऊ|
0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) अच्छे टप्पे पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, गैप मिला जहाँ से सिंगल बटोर लिया|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राहुल ने इस रन चेज़ में अपना और टीम का खाता खोला| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई शुरुआत!! लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 19 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 45/0 लखनऊ|