
IPL 2024, Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans
LSG vs GT; IPL 2024: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से मुकाबला जीत लिया. लखनऊ के खिलाफ 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 130 रन ही बना सकी. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन बनाये थे. एलएसजी के लिए कप्तान केएल राहुल ने 33 रन, निकोलस पूरन ने नाबाद 32 और आयुष बदोनी ने 20 रन का योगदान दिया था. गुजरात टाइटन्स के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके. राशिद खान को एक विकेट मिला. (SCORECARD)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं