विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

LSG vs GT: गावस्कर ने बताया गुजरात की सफलता का मंत्रा, भज्जी ने की लखनऊ के खिलाफ यह भविष्यवाणी

LSG vs GT: हरभजन के अलावा कगारू पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने भी बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए गुजरात की सराहना की. हेडेन ने कहा कि गुजरात की बल्लेबाजी में  गहरायी है. उनके  पास आत्मविश्वास आ चुका है.

LSG vs GT: गावस्कर ने बताया गुजरात की सफलता का मंत्रा, भज्जी ने की लखनऊ के खिलाफ यह भविष्यवाणी
LSG vs GT: महान दिग्गज सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

पूर्व  कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के संस्करण में गुजरात टाइंटस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसकी वजह यह है कि यह टीम भयरहित ब्रांड क्रिकेट खेल रही है. और यह टीम परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है. फिलहाल गुजरात की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 की टीम है. और यहां से सिर्फ एक जीत उसे प्ले-ऑफ का टिकट दिला देगी. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम  में गावस्कर ने कहा कि गुजरात की टीम ऐसी स्वतंत्रता के साथ खेल रही है कि उनके तरीके में डर नाम की चीज बिल्कुल भी नहीं दिखायी पड़ती. उनके खेल में डर नाम का शब्द बिल्कुल भी नहीं झलकता और यही  वजह है कि यह टीम जीत रही है. सनी बोले कि यह जब आप अपने घर में खेल रहे होते हैं, तो आप जीतना चाहते हैं, लेकिन हारने का अर्थ यह नहीं है कि इससे आपकी दुनिया ही खत्म हो गयी. और गुजरात टीम जब भी मैदान पर उतरती है, तो यह पहलू उसकी एप्रोच में झलकता है. यह टीम अपने खेल का लुत्फ उठा रही है और पॉजिटिव क्रिकेट खेल रही है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- 'हिट मैन बुरे दौर में हैं लेकिन जल्द कुछ..'

वहीं, भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात का समर्थन करते हुए कहा कि यह प्ले-ऑफ में पहुंचे वाली पहली टीम बनने जा रही है. पूर्व ऑफी ने कहा कि गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच जीतने जा रही है और यह टीम क्वालीफायी करने वाली पहली टीम होगी.  उन्होंने कहा कि हार्दिक की अगुवाई वाली टीम बहुत ही मजबूत है. राशिद खान शानदार फॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस दे रहे हैं. इस टीम को हरा पाना बहुत ही मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें:  भतीजे 'अगस्त्य' को क्रुणाल ने बनाया अपना "Lucky Charm, तो  Hardik Pandya की बीवी ने ऐसे किया रिएक्ट

हरभजन के अलावा कगारू पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने भी बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए गुजरात की सराहना की. हेडेन ने कहा कि गुजरात की बल्लेबाजी में  गहरायी है. उनके  पास आत्मविश्वास आ चुका है. उनकी टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी. उन्हें देखना बहुत ही रोमांचक है क्योंकि जब "राहुल तेवतिया शो" नहीं होता, तब राशिद बेहतर खेल रहे होते हैं. और जब राशिद बेहतर नहीं करे, तो किलर मिलर (डेविड मिलर) जिम्मेदारी ले लेते हैं. इस टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और यही बात गुजरात को खतरनाक टीम बनाती है.

VIDEO: सोमवार को बुमराह की मेहनत बेकार चली गयी. जानिए कि कहां क्या गलत गया. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com