विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

रोहित शर्मा को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- 'हिट मैन बुरे दौर में हैं लेकिन जल्द कुछ..'

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma in IPL 2022) फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ रोहित केवल 3 रन बनाकर अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए हैं

रोहित शर्मा को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- 'हिट मैन बुरे दौर में हैं लेकिन जल्द कुछ..'
युवराज सिंह ने की रोहित शर्मा को लेकर भविष्यवाणी

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma in IPL 2022) फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ रोहित केवल 3 रन बनाकर अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो गए हैं. रोहित के खराब फॉर्म को लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvran Singh) ने ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. युवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि भले ही ही हिट मैन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन कुछ बड़ा होने वाला है.  युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हिटमैन, अबतक दुर्भाग्य रहे हैं, कुछ बड़ा आ रहा है, आप अच्छे स्पेस में रहे''

भतीजे 'अगस्त्य' को क्रुणाल ने बनाया अपना "Lucky Charm, तो  Hardik Pandya की बीवी ने ऐसे किया रिएक्ट

युवी का रोहित शर्मा को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. फैन्स जमकर इस ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है तो वहीं रोहित का परफॉर्मेंस भी बेहतरीन नहीं रहा है. आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा ने 11 मैच में केवल 200 रन ही बना सके हैं. आईपीएल के इतिहास में यह रोहित का एक सीजन में यह सबसे कम स्कोर है. अब मुंबई को 3 मैच और खेलना है. 

लाइव मैच में पिच पर 'स्कूटर' चलाने लगा लड़का, अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक यकीन नहीं कर पाए- Video

ऐसे में युवी की भविष्यवाणी अगले 3 मैच में सफल हो पाती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रोहित 3 रन बनाकर विकेटकीपर द्वारा कैच कर लिए गए थे. दरअसल जिस तरह से अंपायर ने रोहित को आउट करार दिया, उस फैसले ने खूब सुर्खियां बटोरी है.

पोलार्ड की अजब-गजब हरकत, अंपायर को ही मार दी गेंद, देखकर रोहित हुए लोटपोट- Video

फैन्स अंपायर के फैसले को गलत बता रहे हैं. थर्ड अंपायर द्वारा दिए गलत फैसले ने फैन्स को भी हैरान कर दिया बल्कि खुद रोहित भी चकित रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अंपायर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com