विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

IPL 2022: खोयी फॉर्म हासिल करने को ऋषभ पंत को शास्त्री ने दी अहम सलाह

IPL 2022: अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, ‘रसेल का रवैया अपने खेल को लेकर स्पष्ट है. जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है. कोई उसे नहीं रोक सकता.

IPL 2022: खोयी फॉर्म हासिल करने को ऋषभ पंत को शास्त्री ने दी अहम सलाह
ऋषभ पंत कप्तानी के लिए आलोचना झेल रहे हैं, तो बल्लेबाजों में रनों के लिए
नई दिल्ली:

अब जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी कप्तानी के लिए चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं, एक उम्दा पारी के लिए तरस गए हैं, तो भारतीय पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने पंत को अहम सलाह दी है.  रवि शास्त्री का मानना है कि ऋषभ पंत को टी20 प्रारूप में आंद्रे रसेल की शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए और एक बार प्रवाह में आने के बाद उसे नहीं बदलना .चाहिए ताकि वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिये अधिक मैच जीत सकें. बायें हाथ के बल्लेबाज पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भतीजे 'अगस्त्य' को क्रुणाल ने बनाया अपना "Lucky Charm, तो  Hardik Pandya की बीवी ने ऐसे किया रिएक्ट

इस 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आक्रामक तेवरों की झलक तो दिखाई है, लेकिन वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाएं हैं. शास्त्री ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार जब वह प्रवाह में आ जाता है, तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए. उसे खेल के इस प्रारूप में रसेल की शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए'

उन्होंने कहा, ‘आपकी निगाहें जम जाती हैं, आप अच्छी तरह से शॉट मार रहे हो तो ज्यादा मत सोचो. यह मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है. यदि आपको करारा शॉट लगाना है तो लगाओ. कौन जानता है कि ऐसा करने से आप लोगों की अपेक्षा से अधिक मैच जितवा सकते हो.' शास्त्री का मानना है टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रसेल को उनका स्पष्ट रवैया अन्य बल्लेबाजों से अलग करता है. ऐसा रवैया पंत के लिये कारगर साबित होगा, जो आक्रामक पारी खेलने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें:  लाइव मैच में पिच पर 'स्कूटर' चलाने लगा लड़का, अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक यकीन नहीं कर पाए- Video

अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, ‘रसेल का रवैया अपने खेल को लेकर स्पष्ट है. जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है. कोई उसे नहीं रोक सकता. उसके दिमाग में तब कोई नकारात्मक विचार नहीं आता है.'शास्त्री ने कहा, ‘ऋषभ भी इस तरह से बल्लेबाजी करने में सक्षम है और मुझे लगता कि वह इस तरह से सोचता है क्योंकि आप टी20 क्रिकेट में उससे कुछ विशेष पारियां देखोगे.' शास्त्री बोले, ‘वह अच्छी शुरुआत करता है और फिर इस अंदाज में आउट होता है, जो उसे पसंद नहीं है. मेरा मानना है कि जब वह प्रवाह में होता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com