विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

LSG vs CSK: डैनी मौरिसन की "बाउसंर" पर धोनी ने स्टाइल में जड़ा "छक्का", तो झूम उठा सोशल मीडिया

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: एमएस धोनी (MS Dhoni) का ह्यूमर खेल के दौरान ही नहीं, बल्कि इससे बाहर भी गजब का है. इसका सबूत माही ने टॉस के समय दिया

LSG vs CSK: डैनी मौरिसन की "बाउसंर" पर धोनी ने स्टाइल में जड़ा "छक्का", तो झूम उठा सोशल मीडिया
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी
  • करारा जवाब मिलेगा !
  • धोनी को फंसाना मुश्किल ही नहीं...!
  • धोनी का जवाब, फैंस की पूरी हुई मुराद !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर खेल के दौरान ही नहीं, बल्कि तब भी बड़ों-बड़ों को अपने ह्यूमर से झटके देना बखूबी जानते हैं, जब मैच नहीं चल रहा होता, या वह फिर मेदान के बाहर जवाब देने की भूमिका में होते हैं. जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सुपर जॉयंट्स के बीच मैच शुरू होने से पहले स्टार-स्पोर्ट्स के कमेंटेटर और पूर्व मीडिया पेसर डैनी मौरिसन ने धोनी के लिए एक बड़ा "बाउंसर" फेंका. मौरिसन ने सोचा होगा कि माही शायद इस पर सरेंडर कर देंगे, लेकिन धोनी ने इस सवाल रूपी बाउंसर पर ऐसा छक्का जड़ा कि सोशल मीडिया बाग-बाग हो गया. दरअसल पूर्व पेसर ने टॉस के समय धोनी ने सवाल किया, 'आपको अपने आखिरी आईपीएल सीजन में खेलकर कैसा महसूस हो रहा है." इस पर धोनी ने मुस्कान और सहजता के साथ पलटवार करते हुए कहा, "आपने मेरा आखिरी आईपीएल सीजन तय कर लिया है, मैंने नहीं."

SEPCIAL STORIES:

VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी

विराट-गंभीर "झगड़े" की तस्वीरों से पटा सोशल मीडिया, तो आयी फनी मीम्स की बाढ़

धोनी का यह जवाब कमेंट्री कर रहे दिग्गजों के बीच भी चर्चा का विषय बना, तो ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने भी उनके इस जवाब को कई बार दिखाया. इस जवाब की गूंज फैंस के बीच सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली. और धोनी के जवाब ने इन चाहने वालों को बाग-बाग कर दिया. मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं

आप देखिए कि फैंस धोनी को इस उम्र तक खेलते देखना चाहते हैं

इन्होंने इतिहास भी याद दिला दिया

धोनी के चाहने वाले खुश हुए

इनका तो दिन बन गया

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com